9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gardening Tips: बेकार समझ कर कहीं आप भी तो नहीं फेंक रहें ये एक चीज, इस्तेमाल का तरीका जान लिया तो पौधे में भर जाएंगे ढेर सारे फूल

Gardening Tips: अगर आप भी हर बार चाय बनाने के बाद चाय की पत्तियों को फेंक देते हैं तो आज से ही ऐसा करना बंद कर दें. क्योंकि इससे मिलने वाले फायदे के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल चाय पत्ती में नाइट्रोजन और फॉसफोरस की मात्रा पाई जाती है जो पौधे के लिए किसी प्राकृतिक खाद से कम नहीं हैं. ऐसे में आइए जानते हैं चाय की पत्ती से खाद बनाने के बारे में.

Gardening Tips: अक्सर चाय बनाने के बाद चाय की केतली में बच गई चाय पत्ती को हम फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं जिसे आप हर रोज कचरा समझकर फेंक दे रहे हैं वो चीज वाकई आपके बहुत काम की हो सकती है. जी हां, चाय बनाने के बाद बच गई पत्तियों को फेंकने के बजाय आप इसे कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. कई बार ऐसा होता है की घर के किचन गार्डन में लगाएं गए टमाटर के पौधे में शुरूआती दिनों में तो अच्छे फल आते हैं. वहीं बाद में फूल आते तो हैं लेकिन सूखकर झड़ने लगते हैं. ऐसे में आप रोजाना चाय बनाने में इस्तेमाल हो रही चाय पत्ती को खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं सूख रहे टमाटर के पौधों में भर भर के फल लाने के तरीके के बारे में. 

चाय की पत्तियों में कौन से गुण पाए जाते हैं?

  • दरअसल चाय की पत्तियों में टैनिन पाया जाता है जो मिट्टी में जीवाणु या माइक्रोब्स की ग्रोथ को बढ़ावा देता है. 
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स मिट्टी की क्ववालिटी को सुधारने में मदद करते हैं. यह पौधों में दोबारा से जान भर देना का काम करते हैं.
  • साथ ही चाय पत्ती में थोड़ी मात्रा में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाशियम पाया जाता है जो मिट्टी के लिए प्राकृतिक खाद की तरह काम करता है. 
How To Make Natural Fertilizer From Used Tea Leaves
How to make natural fertilizer from used tea leaves, (ai image)

यह भी पढ़ें: How To Grow Garlic In Winter: सर्दियों के मौसम में घर की बालकनी में उगाना चाहते हैं लहसुन, तो अपनाएं ये बेस्ट गार्डनिंग टिप्स 

खाद को पौधे में कैसे इस्तेमाल करें?

  • सबसे पहले बची हुई चाय पत्ती को रोजाना इकट्ठा करना शुरू कर दें.
  • हफ्ते भर के बाद जब बहुत मात्रा में चायपत्ती जमा हो जाए तो सबको पानी से धो लें ताकि इसमें से चीनी और दूध के बचे हुए हिस्से पूरी तरह साफ हो जाए. अब इसे तेज धूप में सूखने के लिए 3 से 4 दिनों के लिए रख दें.
  • फिर इसका बारीक पाउडर बना लें और मिट्टी में डाल दें. 
  • आप चाहे तो इसे गोबर की खाद के साथ भी मिलाकर मिट्टी में डाल सकते हैं. 
Gardening Tips To Use Tea Leaves As Fertilizer
Gardening tips to use tea leaves as fertilizer, (ai image)

यह भी पढ़ें: How To Grow Ginger In Winter: ठंड के मौसम में भी उगाएं ताजा अदरक, अपनाएं ये आसान गार्डनिंग टिप्स 

चाय पत्ती को खाद के रूप में कैसे इस्तेमाल करें?

  • चाय पत्ती से खाद बनाने के लिए आप इसका घोल भी बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इसके लिए सूखे हुए चाय पत्ती के पाउडर को एक बाल्टी पानी में डालकर दो से तीन दिनों के लिए छोड़ दें.
  • तीन दिन बाद जब पानी का रंग हल्का काला हो जाए और चाय पत्ती पूरी तरह से घुल जाए तो इस पानी को छान लें और सभी पौधों में डाल दें. 

इस खाद को किन पौधें में इस्तेमाल कर सकते हैं?

  • वैसे तो यह खाद हर पौधे के लिए फायदेमंद है लेकिन खासतौर पर ये गुलाब का पौधा, हरी मिर्च, कद्दू और लौकी के बेल को बढ़ने में मदद करता है. 

यह भी पढ़ें: How To Grow Palak In Winter: कुछ ही हफ्तों में हरी-भरी पत्तियों से भर जाएगा गमला, जानें घर पर ताजा पालक उगाने का आसान तरीका

यह भी पढ़ें: How To Grow Methi At Home: अब बाजार जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर के गार्डन में इस तरह उगाएं फ्रेश मेथी के पत्ते

यह भी पढ़ें: How To Grow Pumpkin In Winter: सर्दियों में घर पर उगाएं फ्रेश और ऑर्गेनिक कद्दू, अपनाएं ये बेस्ट गार्डनिंग टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel