Foot Nail Cleaning Tips: घर बैठे करें पैरों के नाखूनों की डीप क्लीनिंग, बिना सैलून जाए पाएं ग्लोइंग नेल्स

foot nail cleanning tips
Foot Nail Cleaning Tips: दिनभर जूते-मोज़े पहनने, धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से पैरों के नाखूनों में गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं, जिससे बदबू, फंगल इंफेक्शन और नाखूनों के काले पड़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. नियमित रूप से पैर के नाखूनों की सफाई न केवल इन्हें सुंदर और चमकदार बनाए रखती है, बल्कि पैरों को स्वस्थ भी रखती है.
Foot Nail Cleaning Tips: पैरों की सुंदरता और स्वच्छता का एक बड़ा हिस्सा उनके नाखूनों से जुड़ा होता है. अक्सर लोग चेहरे और हाथों की देखभाल पर ध्यान देते हैं, लेकिन पैरों की साफ-सफाई को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. दिनभर जूते-मोज़े पहनने, धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से पैरों के नाखूनों में गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं, जिससे बदबू, फंगल इंफेक्शन और नाखूनों के काले पड़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. नियमित रूप से पैर के नाखूनों की सफाई न केवल इन्हें सुंदर और चमकदार बनाए रखती है, बल्कि पैरों को स्वस्थ भी रखती है. कुछ आसान घरेलू उपायों और सावधानियों से आप घर पर ही अपने नाखूनों की सही देखभाल कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम बताएंगे की कैसे आप घर पर आसानी से पैरों के नाखून को साफ कर सकते हैं.
पैरों के नाखून की सफाई क्यों जरूरी है?
पैरों में दिनभर धूल और पसीना जमा होता है जिससे नाखूनों में बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं. साफ नाखून संक्रमण, बदबू और नाखूनों के पीलेपन से बचाते हैं.
पैरों के नाखून को साफ करने का आसान तरीका क्या होता है?
सबसे पहले गुनगुने पानी में थोड़ा नमक और शैंपू डालें.
पैरों को 10–15 मिनट तक इसमें डुबोएं.
नेल ब्रश या टूथब्रश से हल्के हाथों से नाखूनों के नीचे की गंदगी साफ करें.
साफ तौलिये से पैर पोंछकर नाखूनों में क्रीम या नारियल तेल लगाएं.
कितने कितने दिनों में पैरों के नाखून को साफ करना चाहिए?
हर 10–15 दिन में एक बार नाखून काटना बेहतर रहता है ताकि गंदगी जमा न हो और आकार सही बना रहे.
क्या पेडीक्योर करना जरूरी होता है?
पेडीक्योर करना जरूरी तो नहीं, लेकिन महीने में एक बार घरेलू या सैलून पेडीक्योर करवाने से पैर मुलायम रहते हैं और नाखून साफ-सुथरे बनते हैं.
नाखून से बदबू और फंगल के लिए क्या करें?
टी ट्री ऑयल या नींबू के रस से नाखून साफ करें.
पैरों को हमेशा सूखा और साफ रखें.
अगर इंफेक्शन ज़्यादा बढ़े, तो डॉक्टर से सलाह लें.
क्या नाखून को चमकदार और सफेद बनाने के लिए घरेलू उपाय क्या है?
हां, बेकिंग सोडा और नींबू का मिश्रण नाखूनों पर रगड़ें, फिर धो लें. इससे नाखून चमकदार और साफ दिखते हैं.
पैरों के नाखून के देखभाल के लिए क्या सावधानी रखनी चाहिए?
तंग जूते या गीले मोज़े न पहनें.
नेल पॉलिश बार-बार बदलें.
रात में सोने से पहले पैरों में मॉइश्चराइज़र या तेल लगाएं.
यह भी पढ़ें: Harsingar Face Pack: हरसिंगार के फूल करेंगे स्किन को रिफ्रेश, जानें कैसे करें इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: दाल में मिलाकर लगा लें बस एक मीठी चीज, ऐसा चमकेगा चेहरा की देखते ही सब हो जाएंगे हैरान
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




