Skin Care Tips: हम इस बात को माने या न माने लेकिन त्वचा के लिए घरेलू उपाय बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है. कई सारी ऐसी घरेलू चीजें होती हैं जो कि सबको इस्तेमाल करने नहीं आता है. घर के किचन में कई ऐसी चीजें रखी होती है जिसके एक इस्तेमाल से चेहरे में जमी हुई गंदगी भी मिनटों में साफ हो सकती है, लेकिन इस चीज में आपको एक मीठी चीज भी मिलानी होगी जो कि चेहरे के लिए काफी असरदार साबित होगी. हम बात कर रहे हैं मसूर दाल और शहद कि ये दोनों ही चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है. इसे लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ताकि आपको कोई दिक्कत न हो. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप इस चीज को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.
क्या मसूर दाल चेहरे के लिए फायदेमंद होती है?
हां, मसूर दाल और शहद दोनों ही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. मसूर दाल त्वचा की गहराई से सफाई करती है और टैनिंग हटाती है, जबकि शहद त्वचा को मॉइस्चराइज़ और ग्लोइंग बनाता है.
मसूर दाल और शहद का फेस पैक कैसे बनाएं?
2 टेबलस्पून भिगोई हुई मसूर दाल लें.
इसे पीसकर पेस्ट बना लें.
अब इसमें 1 टेबलस्पून शहद मिलाएं.
चाहें तो थोड़ा गुलाब जल भी डाल सकते हैं ताकि पैक मुलायम बने
इस फेस पैक का कैसे करें इस्तेमाल?
चेहरे को साफ पानी से धो लें.
फिर इस पैक को हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
15–20 मिनट तक सूखने दें.
इसके बाद गुनगुने पानी से हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें.
ये फेस पैक चेहरे को किन-किन समस्याओं से राहत देता है?
यह पैक खासतौर पर इन समस्याओं के लिए फायदेमंद है –
झाइयां और दाग-धब्बे
टैनिंग और डल स्किन
ड्राईनेस और बेजान त्वचा
स्किन को नेचुरल ग्लो देने के लिए
इस फेस पैक को कितनी बार इस्तेमाल करना चाहिए?
सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से स्किन साफ, मुलायम और निखरी हुई दिखने लगती है.
यह भी पढ़ें: Roti facial Tips: महंगे स्किनकेयर को अब करिए अलविदा, किचन में पड़ी इस चीज से चमकाइए खुद का चेहरा
यह भी पढ़ें: Harsingar Face Pack: हरसिंगार के फूल करेंगे स्किन को रिफ्रेश, जानें कैसे करें इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: Oily Skin Clean Up Tips: ऑयली स्किन और पिंपल्स से हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें

