Oily Skin Clean Up Tips: हर किसी का चेहरा अलग-अलग होता है. हर किसी के चेहरे पर अलग-अलग ग्लो होता है. कई बार चेहरे पर अधिक मात्रा में तेल जमा हो जाता है, जिसके कारण चेहरे पर कई तरह के कील और मुहांसे निकाल जाते हैं. इससे चेहरे की रौनक कम हो जाती है. चेहरे पर रौनक वापस लाने के लिए कई लोग पार्लर का सहारा लेते हैं तो कई लोग घरेलू उपाय करते है. ऐसे में इस आर्टिकल में कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो कि जो की चेहरे की रंगत और रौनक दोनों ही वापस कर देगी.
कॉफी और शहद का करें इस्तेमाल
चेहरे से तेल हटाने में कॉफी एक बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है. कॉफी में अगर शहद मिलाकर पूरे चेहरे में लगाया जाए और इसे 15 मिनट तक रखेंगे तो चेहरे पर जमे हुए तेल को धीरे-धीरे खत्म करता है. साथ ही शहद में जो एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं वो कील मुहांसों को खत्म करने में मदद करता है.

भुनी हुई हल्दी और गुलाब जल
हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, लेकिन इसे लगाते हुए एक चीज ध्यान में रखना है कि कच्ची हल्दी का इस्तेमाल करने से हमे बचना है. हल्दी को तवे पर भून कर ही चेहरे पर लगाना है. जब उसका रंग पूरे तरीके से काला हो जाए. हल्दी में गुलाब जल मिलाकर लगाने से चेहरे में सादगी बनी रहती है.

आटे का चोकर
कई बार चेहरे के अंदर छिपी हुई गंदगी के कारण चेहरे के ऊपरी सतह पर तेल जम जाता है फिर इसके बाद चेहरे पर अलग-अलग तरह के दाग और धब्बे निकल जाते हैं. इसके लिए आटे को चाल कर उसमें से जो मोटा चोकर निकलता है उसे हफ्ते में अगर 3-4 बार लगाया जाए तो चेहरे की गंदगी धीरे-धीरे निकल जाएगी. ऐसा करने से चेहरे भी साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Fitness Secret: 30 की उम्र के बाद अपनाएं ये हेल्थ रूटीन, हमेशा रहेंगे एक्टिव और यंग
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej 2025 Beauty Tips: हरियाली तीज पर सिर्फ मेहंदी नहीं, चेहरे पर भी लाएं कमाल की चमक, बस इन टिप्स से
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: साफ-सुथरी और चमकती त्वचा के लिए रोज करें ये मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

