ePaper

Oily Skin Clean Up Tips: ऑयली स्किन और पिंपल्स से हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

30 Sep, 2025 11:40 am
विज्ञापन
glow skin

glow skin

Oily Skin Clean Up Tips: हर किसी के चेहरे पर अलग-अलग ग्लो होता है. कई बार चेहरे पर अधिक मात्रा में तेल जमा हो जाता है, जिसके कारण चेहरे पर कई तरह के कील और मुहांसे निकाल जाते हैं. इससे चेहरे की रौअनक काम हो जाती है. चेहरे पर रौनक वापस लाने के लिए कई लोग पार्लर का सहारा लेते हैं तो कई लोग घरेलू उपाय करते है.

विज्ञापन

Oily Skin Clean Up Tips: हर किसी का चेहरा अलग-अलग होता है. हर किसी के चेहरे पर अलग-अलग ग्लो होता है. कई बार चेहरे पर अधिक मात्रा में तेल जमा हो जाता है, जिसके कारण चेहरे पर कई तरह के कील और मुहांसे निकाल जाते हैं. इससे चेहरे की रौनक कम हो जाती है. चेहरे पर रौनक वापस लाने के लिए कई लोग पार्लर का सहारा लेते हैं तो कई लोग घरेलू उपाय करते है. ऐसे में इस आर्टिकल में कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो कि जो की चेहरे की रंगत और रौनक दोनों ही वापस कर देगी. 

कॉफी और शहद का करें इस्तेमाल

चेहरे से तेल हटाने में कॉफी एक बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है. कॉफी में अगर शहद मिलाकर पूरे चेहरे में लगाया जाए और इसे 15 मिनट तक रखेंगे तो चेहरे पर जमे हुए तेल को धीरे-धीरे खत्म करता है. साथ ही शहद में जो एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं वो कील मुहांसों को खत्म करने में मदद करता है. 

coffee and honey
Coffee and honey

भुनी हुई हल्दी और गुलाब जल

हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, लेकिन इसे लगाते हुए एक चीज ध्यान में रखना है कि कच्ची हल्दी का इस्तेमाल करने से हमे बचना है. हल्दी को तवे पर भून कर ही चेहरे पर लगाना है. जब उसका रंग पूरे तरीके से काला हो जाए. हल्दी में गुलाब जल मिलाकर लगाने से चेहरे में सादगी बनी रहती है. 

rostead turmuric
Rostead turmuric

आटे का चोकर

कई बार चेहरे के अंदर छिपी हुई गंदगी के कारण चेहरे के ऊपरी सतह पर तेल जम जाता है फिर इसके बाद चेहरे पर अलग-अलग तरह के दाग और धब्बे निकल जाते हैं. इसके लिए आटे को चाल कर उसमें से जो मोटा चोकर निकलता है उसे हफ्ते में अगर 3-4 बार लगाया जाए तो चेहरे की गंदगी धीरे-धीरे निकल जाएगी. ऐसा करने से चेहरे भी साफ हो जाएगा. 

aate ka chokar
Aate ka chokar

ये भी पढ़ें: Fitness Secret: 30 की उम्र के बाद अपनाएं ये हेल्थ रूटीन, हमेशा रहेंगे एक्टिव और यंग

ये भी पढ़ें: Hariyali Teej 2025 Beauty Tips: हरियाली तीज पर सिर्फ मेहंदी नहीं, चेहरे पर भी लाएं कमाल की चमक, बस इन टिप्स से

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: साफ-सुथरी और चमकती त्वचा के लिए रोज करें ये मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें