12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Simple Foot Mehndi Designs For Lohri: लोढ़ी के मौके के लिए परफेक्ट सिंपल फीट मेहंदी डिजाइन, जो बढ़ाएं पैरों की खूबसूरती  

Simple Foot Mehndi Designs For Lohri: सिंपल मेहंदी डिज़ाइन कम समय में लग जाती हैं और जल्दी सूख भी जाती हैं. ये डिज़ाइन हर उम्र की महिलाओं पर अच्छी लगती हैं और भारी आउटफिट के साथ भी बैलेंस्ड लुक देती हैं. खास बात यह है कि इन्हें त्योहारों, शादी-पार्टी या रोज़मर्रा के फंक्शन में आसानी से अपनाया जा सकता है.

Simple Foot Mehndi Designs For Lohri: सिंपल फीट मेहंदी डिज़ाइन आजकल महिलाओं की पहली पसंद बनती जा रही है. हल्के और साफ़ पैटर्न वाली ये मेहंदी डिज़ाइन पैरों की प्राकृतिक सुंदरता को और भी निखार देती हैं. ज़्यादा भरी हुई मेहंदी के बजाय सिंपल डिज़ाइन आरामदायक होने के साथ-साथ हर मौके पर सुंदर लगती हैं. सिंपल मेहंदी डिज़ाइन कम समय में लग जाती हैं और जल्दी सूख भी जाती हैं. ये डिज़ाइन हर उम्र की महिलाओं पर अच्छी लगती हैं और भारी आउटफिट के साथ भी बैलेंस्ड लुक देती हैं. खास बात यह है कि इन्हें त्योहारों, शादी-पार्टी या रोज़मर्रा के फंक्शन में आसानी से अपनाया जा सकता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप लोढ़ी के मौके पर पैरों में ये मेहंदी लगाकर उसकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं. 

सिंपल फीट मेहंदी डिजाइन के प्रकार

1. फ्लोरल फीट मेहंदी डिजाइन | Floral Feet Mehndi Design

छोटे-छोटे फूल और पत्तियों के पैटर्न पैरों को नाज़ुक और फेमिनिन लुक देते हैं. यह डिज़ाइन हर मौके के लिए सदाबहार मानी जाती है.

Floral Feet Mehndi Design
फ्लोरल फीट मेहंदी डिजाइन

2. मिनिमल टो मेहंदी डिजाइन | Minimal Toe Mehndi Design

पैरों की उंगलियों पर छोटे मोटिफ्स, हल्की लाइनें और डॉट्स से बनी यह डिज़ाइन साफ़ और मॉडर्न लुक देती है.

Minimal Toe Mehndi Design
मिनिमल टो मेहंदी डिजाइन

3. पायल स्टाइल मेहंदी डिजाइन | Anklet Style Mehndi Design

टखने के चारों ओर पायल जैसी मेहंदी डिज़ाइन बहुत ही स्टाइलिश लगती है. यह फेस्टिव और प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट होती है.

Anklet Style Mehndi Design
पायल स्टाइल मेहंदी डिजाइन

4. मंडला फीट मेहंदी डिजाइन | Mandala Feet Mehndi Design

पैर के बीच में छोटा सा मंडला और उसके आसपास हल्की डिटेलिंग संतुलित और एलिगेंट लुक देती है.

Mandala Feet Mehndi Design
मंडला फीट मेहंदी डिजाइन

5. डॉटेड और लाइन पैटर्न | Dotted and Line Patterns

छोटे डॉट्स, सीधी लाइनें और कर्व्स से बनी यह डिज़ाइन सरल होने के साथ-साथ बेहद आकर्षक लगती है.

Dotted And Line Patterns
डॉटेड और लाइन पैटर्न

यह भी पढ़ें: Mehndi Design For Special Function: घर पर शादी हो या कोई फंक्शन, हाथों में लगाएं ये आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Simple Mehndi Design For Makar Sankranti: त्योहार की रौनक बढ़ाएं, सूर्य, पतंग और परंपरा से सजी मकर संक्रांति मेहंदी डिजाइन

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel