8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Simple Mehndi Design For Makar Sankranti: त्योहार की रौनक बढ़ाएं, सूर्य, पतंग और परंपरा से सजी मकर संक्रांति मेहंदी डिजाइन

Simple Mehndi Design For Makar Sankranti: इस पावन अवसर पर रंग-बिरंगे कपड़ों, तिल–गुड़ के पकवानों और पतंगों के साथ-साथ मेहंदी भी महिलाओं की सुंदरता को और निखार देती है.

Simple Mehndi Design For Makar Sankranti: मकर संक्रांति भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो सूर्य के उत्तरायण होने और नई फसल के स्वागत का प्रतीक माना जाता है. इस पावन अवसर पर रंग-बिरंगे कपड़ों, तिल–गुड़ के पकवानों और पतंगों के साथ-साथ मेहंदी भी महिलाओं की सुंदरता को और निखार देती है. मकर संक्रांति मेहंदी डिजाइन में पारंपरिक प्रतीकों और सांस्कृतिक तत्वों का सुंदर मेल देखने को मिलता है, जो इस त्योहार को खास बनाता है.

मकर संक्रांति मेहंदी डिजाइन की खास पहचान

मकर संक्रांति मेहंदी डिजाइन साधारण होने के साथ-साथ बेहद शुभ मानी जाती हैं. इनमें प्रकृति, कृषि और सूर्य से जुड़े मोटिफ प्रमुख होते हैं.

मकर संक्रांति मेहंदी डिजाइन के पसंदीदा आइडियाज

सूर्य देव थीम मेहंदी डिजाइन | Sun God themed mehndi design

सूर्य देव की आकृति, किरणें और गोल पैटर्न मकर संक्रांति मेहंदी का मुख्य आकर्षण होती हैं. यह डिजाइन नई ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक मानी जाती है.

Sun God Theme Mehndi Design
सूर्य देव थीम मेहंदी डिजाइन

तिल और गुड़ मोटिफ मेहंदी | Sesame and jaggery motif mehndi

तिल, गुड़ और पारंपरिक बर्तन जैसे डिजाइन मकर संक्रांति की मिठास और आपसी प्रेम को दर्शाते हैं.

Sesame And Jaggery Motif Mehndi
तिल और गुड़ मोटिफ मेहंदी

पतंग और डोर वाली मेहंदी डिजाइन | Kite and string mehndi design

हाथों पर पतंग, डोर और बादलों के पैटर्न से बनाई गई मेहंदी डिजाइन त्योहार की मस्ती और उत्साह को दर्शाती हैं.

Kite And String Mehndi Design
पतंग और डोर वाली मेहंदी डिजाइन

गन्ना और फसल थीम मेहंदी | Sugarcane and crop themed mehndi

गन्ने की पत्तियां, बालियां और खेतों से जुड़े पैटर्न मकर संक्रांति के कृषि महत्व को दर्शाते हैं.

Sugarcane And Crop Themed Mehndi
गन्ना और फसल थीम मेहंदी

सिंपल और मिनिमल मेहंदी डिजाइन | minimal mehndi design

अगर आप हल्की मेहंदी पसंद करती हैं, तो हथेली के बीच छोटा मोटिफ और उंगलियों पर हल्की डिटेलिंग वाला डिजाइन बेहतरीन विकल्प है.

Minimal Mehndi Design
सिंपल और मिनिमल मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Mehndi Designs 2024: मकर संक्रांति पर हाथों पर लगाएं ये सुंदर और बेस्ट मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti Mehndi Design 2026: मिनटों में लगाएं ‘पतंग’ वाली खूबसूरत मेहंदी,देखें सबसे आसान डिजाइन्स

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel