Feng Shui Tips: मां बनना हर औरत का सपना होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ औरतें मां नहीं बन पाती है. इसके लिए महिलाएं कई बार पैसों को पानी की तरह बहाती हैं, फिर भी उन्हें कोई खास फायदा नहीं होता है. कई बार तो ऐसा होता है कि लोग पूजा-पाठ करते हैं ताकि उनके घर किसी तरह एक हंसता खेलता बच्चा आ सके. ऐसे में महिलाओं को आज इस सबसे बड़ी परेशानी से बचने के लिए बताने जा रहे है फेंगशुई के कुछ असरदार नियम, जो कि उनके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होगा.
कौन से हैं वो असरदार उपाय
- महिलाओं को हमेशा बेड की दाहिनी ओर और बाएं तरफ पुरुषों को सोना चाहिए.
- घर में हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि फलदार पेड़ लगाएं.
- पार्टनर को अपने रूम में कभी भी शीशा नहीं लगाना चाहिए.
- कमरे में कभी-भी तेज धार वाली चीजें जैसे कैंची, चाकू किसी तरह का हथियार नहीं रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Women Health: 90 फीसदी लोगों को नहीं पता महिलाओं को होती हैं ये 4 बीमारियां
- अपने कमरे में प्यारे बच्चों के पोस्टर को लगाना चाहिए.
- घर के में डोर के आस-पास अगर मिरर लगा हुआ है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए.
- घर के किसी भी कोने में एक हाथी की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए.
- बेडरूम में बच्चे के चेहरे वाले लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए।
- कमरे में बच्चों के लिए जगह जरूर बनानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Early Periods Reason: क्या है जल्दी पिरियड्स आने के कारण, पेरेंट्स को इन पर देना चाहिए ध्यान
क्या फेंगशुई पद्धति से मुमकिन है प्रेग्नेंसी
फेंगशुई एक चीनी वास्तु शस्त्र है. ऐसा माना जाता है कि आप घर में तत्वों को जैसे रखेंगे और जी तरह से अप चीजों को सजाएंगे ये आपके मूड पर असर डालेगी. जीवन में ऊर्जा में कोई भी असंतुलन प्रजनन क्षमता और सद्भाव को कमी की ओर ले जाता है, जिससे धीरे- धीरे रिश्ते टूट जाते हैं. हालांकि फेंगशुई किसी जादू की तरह काम नहीं करता है लेकिन अगर आप पूरे मन से किसी इच्छा को फेंगशुई को समर्पित करते हैं तो वो लक्ष्य तक जर्र पहुंचती है.