Early Periods Reason: एक लड़की की ज़िंदगी में काफी सारे बदलाव एक उम्र में होने शुरू हो जाते है. ऐसे में पिरियड्स के समय में सबसे ज्यादा शरीर में बदलाव होते हैं. किसी भी लड़की की पहली पिरियड्स की औसत आयु लगभग 12 साल की उम्र होती है. 10 से 16 साल की उम्र के बीच पिरियड्स होना शुरू हो जाता है. ये एक बेहद ही आम बात है. पिरियड्स शूर होना एक खास बात का कसंकेत होता है और वो है आपके शरीर के अंदर कई सारे हार्मोन्स का एक साथ बदलाव होना. जब महिला के यौवन के हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन काम करना शुरू करते हैं और लड़की का शरीर प्रजनन के लिए तैयार होता है. लेकिन क्या ये सही है या नहीं आइए इस आर्टिकल में जानते हैं.
क्या है पिरियड्स शुरू होने का सही समय
पिरियड्स आमतौर पर 10 से 16 साल की उम्र के बीच होता है. जिसकी औसत आयु लगभग 12.4 साल होती है. यंग आगे के दौरान पिरियड्स शुरू होता है. जब महिला के शरीर के अंदर जरूरी हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का काम करना शुरू करते हैं. एक महिला का परिरियड्स तब शूर होता है जब शरीर में प्रजनन के लिए तैयार होता है. जो आमतौर पर 8 से 17 साल की आयु के बीच होता है. ये यौवन के पहे लक्षणों के 2 साल बाद शुरू होता है.
यह भी पढ़ें: Vitamin B12 Rich Foods: विटामिन B12 से भरपूर ये 4 सब्जियां बनाएं सेहतमंद और मजबूत
क्या होता है प्यूबर्टी
प्यूबर्टी का ऐसी प्रोसेस है जिसमें लड़के और लड़कियों के शरीर में बदलाव होता है. जैसे उनके प्राइवेट पार्ट्स का डेवलपमेंट होने लगता है. लड़कियों में प्यूबर्टी की एज 8 से 13 साल और लड़कों में 9 से 14 साल के बीच में शूर हो जाती है. लड़कियों में आज के समय से पहले प्यूबर्टी आने के मामले बढ़ रहे हैं, इसमें बच्चों में शारीरिक और भावनात्मक बदलाव होता है. आज के समय में बच्चियां अपने उम्र से ज्यादा बड़ी दिखने लगती हैं और शरीर में बदलाव के कारण तनाव भी बढ़ने लगता है.
कम उम्र में पिरियड्स आने के कारण
हार्मोनल बदलाव: बच्चियों में आज के समय में हार्मोनल बदलाव बहुत जल्दी हो जाता है जिसके कारण पिरियड्स जल्दी आते हैं.
खान-पान: आज के समय जिस तरह से आर्टिफिसियल खान-पान असल और हेल्दी खान-पान की जगह ले रही है. यह भी एक कारण है पिरियड्स जल्दी आने का.
पर्यावरण: आज के समय में पर्यावरण भी काफी ज्यादा दूषित हो गया है. जिसके कारण बच्चियों में हार्मोनल बदलते हैं और यह भी एक कारण होता है पिरियड्स जल्दी आने का.
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: अगर घर में नहीं रखी हैं ये चीजें, तो हो सकता है बड़ा नुकसान
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.