Feng Shui Tips For Relationship: फेंगशुई और वास्तुशास्त्र दोनों ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद करते हैं. जहां वास्तुशास्त्र घर के निर्माण और वस्तुओं की दिशा तय करता है, वहीं फेंगशुई कुछ विशेष वस्तुओं के ज़रिए आसपास की ऊर्जा को संतुलित करता है. फेंगशुई में कई ऐसे आइटम्स बताए गए हैं जिन्हें घर में रखने से न केवल पॉजिटिव एनर्जी आती है, बल्कि रिश्तों में भी मधुरता बनी रहती है. खासतौर पर उन कपल्स के लिए, जो आपसी तनाव और तकरार का सामना कर रहे हैं यह बेहद कारगर साबित हो सकता है.
पार्टनर से दूरी कम करेगा रोज क्वार्ट्ज
अगर आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अक्सर कहासुनी होती है, तो अब उसे नजरअंदाज करने की बजाय, आप फेंगशुई उपाय आजमा सकते हैं. फेंगशुई के अनुसार, अपने बेडरूम में रोज क्वार्ट्ज रखना आपके रिश्ते में प्रेम और समझदारी बढ़ा सकता है. यह न केवल भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करता है, बल्कि पार्टनर के बीच भरोसा और सम्मान की भावना को भी गहरा करता है.
रोज क्वार्ट्ज क्या करता है?
- रोज क्वार्ट्ज को आप स्टोन या ट्री के रूप में अपने बेडरूम में रख सकते हैं.
- यह पत्थर प्रेम, आत्म-सम्मान और भावनात्मक संतुलन का प्रतीक माना जाता है.
- इसे अक्सर रोमांस और रिश्तों की मजबूती से जोड़ा जाता है, और यही कारण है कि फेंगशुई में इसे विशेष स्थान दिया गया है.
- इसकी उपस्थिति से कपल्स के बीच नज़दीकियां बढ़ती हैं और आपसी संवाद बेहतर होता है.
- स्वास्थ्य के लिहाज से भी रोज क्वार्ट्ज मानसिक शांति और तनाव कम करने में मददगार माना गया है.
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: इस फूल को घर में रखते ही होने लगेगी धन वर्षा, नाम सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: थोड़े बदलाव से बदल सकती है किस्मत, जानें फेंगशुई के कारगर टिप्स
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार इन चीजों को घर में रखें, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

