20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fashion Tips: दिखना चाहते हैं फैशनेबल, गर्मी के सीजन में पहनें ये ट्रेंडी फुटवियर

Fashion Tips: हर इंसान को फैशनेबल दिखना पसंद होता है. फुटवियर भी फैशन का अहम हिस्सा है. गर्मियों में आप भी इन फुटवियर को पहनकर फैशनेबल दिख सकते हैं.

Fashion Tips: गर्मी का मौसम कुछ ही समय में शुरू होने वाला है. आप भी अपने वॉर्डरोब से गर्मी के कपड़े निकालने की तैयारी कर रहे होंगे. अपने आप को फैशनेबल रखने के लिए हम अपने कपड़ों पर तो पूरा ध्यान देते हैं मगर कहीं ना कहीं फुटवियर को लेकर हमसे चूक हो जाती है. फुटवियर फैशन का अहम हिस्सा है. सही फुटवियर का चुनाव करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह हमारे पूरे शरीर को सपोर्ट देने के काम में आता है. आप भी इस गर्मी के मौसम में ट्रेंडी और आरामदायक फुटवियर को पहन सकते हैं. इससे आपका ओवरऑल लुक फैशनेबल दिखेगा. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फैशनेबल और ट्रेंडी फुटवियर बारे में. 

लेदर सैंडल्स का क्रेज

लेदर फुटवियर हल्के और आरामदायक होते हैं. गर्मी के मौसम में आप कोल्हापुरी चप्पल पहन सकते हैं. ये बहुत ही आरामदायक होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी है. इन कोल्हापुरी चप्पल को जींस और कुर्ते के साथ पेयर कर सकते हैं. इनको पहनकर पूरे लुक को और भी बेहतर बना सकते हैं.

Leather Sandals
Fashion tips: दिखना चाहते हैं फैशनेबल, गर्मी के सीजन में पहनें ये ट्रेंडी फुटवियर 5

स्नीकर है ट्रेंडी

अगर आप गर्मी के मौसम में कुछ आरामदायक पहनने की सोच रहे हैं तो स्नीकर बेहतरीन ऑप्शन है. स्नीकर्स ऐसे फुटवियर है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं जाते हैं. बाजार में कई तरह के स्नीकर मिलते हैं जैसे डेनिम स्नीकर्स, हाई हील. ये फुटवियर आपको एक कुल लुक देते हैं.

Sneakers
Fashion tips: दिखना चाहते हैं फैशनेबल, गर्मी के सीजन में पहनें ये ट्रेंडी फुटवियर 6

फ्लैटस है फैशन में

गर्मी के मौसम में पसीने के कारण कुछ लोगों को फंगल इंफेक्शन होने का खतरा भी रहता है. ऐसे में आप खुले फुटवियर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आरामदायक और कई तरह के होते हैं जैसे ओपन टो फ्लैट, वन टो फ्लैट सैंडल्स. 

Flats
Fashion tips: दिखना चाहते हैं फैशनेबल, गर्मी के सीजन में पहनें ये ट्रेंडी फुटवियर 7

मोजरी है अट्रैक्टिव

अगर आप कुछ एथेनिक पहनने की सोच रही है तो मोजरी एक सबसे अच्छा विकल्प है. इसको पहनने से आपका पूरा लुक अच्छा दिखता है. आप चाहें तो इसे वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी पहन सकती हैं. आप सिंपल या फिर एंब्रॉयडरी की हुई मोजरी पहन सकते हैं.

Mojaris
Fashion tips: दिखना चाहते हैं फैशनेबल, गर्मी के सीजन में पहनें ये ट्रेंडी फुटवियर 8

यह भी पढ़ें: Party Wear Saree: रेसेप्शन के लिए लहंगे की जगह चुनें पार्टी वियर साड़ी, दिखें स्टाइलिश और एलीगेंट

यह भी पढ़ें: Eyeliner Style: आपकी आंखों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे ये आयलाइनर डिजाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें