Fashion Tips For Republic Day: मेकअप से छलकेगा देशभक्ति का प्रेम, बस खुद को ऐसे करना होगा तैयार

गणतंत्र दिवस के लिए फैशन टिप्स (Image-Gemini)
Fashion Tips For Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्पेशल मेकअप करके देश के प्रति अपना प्रेम दिखा सकते हैं. हम आपके लिए यहां कुछ टिप्स लेकर आए हैं.
Fashion Tips For Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पूरे देश में खुशी और हर्ष उल्लास का माहौल रहता है. इस दिन हर नागरिक देश भक्ति के रंग में डूबा नजर आता है. इस खास मौके पर ज्यादातर लोग ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आते हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर आप एथनिक व्हाइट रंग के कुर्ते और दुपट्टा कैरी करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं. चलिए आज आपको गणतंत्र दिवस पर तैयार होने के कुछ टिप्स देते हैं.
स्कार्फ और दुपट्टा
गणतंत्र दिवस के मौके पर आप ट्रेडिशनल व्हाइट कुर्ते के साथ स्कार्फ या दुपट्टा पहन सकते हैं. पुरुष ऑरेंज शॉल या मफलर ले सकते हैं, जबकि महिलाएं प्लेन कुर्ती के साथ ऑरेंज दुपट्टा या स्कार्फ कैरी करके ट्रेडिशनल दिख सकती हैं.
स्नीकर
गणतंत्र दिवस पर अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए स्नीकर जरूर पहनें. स्नीकर आपके लुक को हमेशा स्टाइलिश बनाता है. इस दिन आप व्हाइट और ब्लू स्नीकर के साथ पेयर अप कर सुंदर दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Republic Day Nail Art Designs: इस गणतंत्र दिवस नाखूनों पर चढ़ाएं देशभक्ति का रंग, देखें बेस्ट नेल आइडियाज
चूड़ियां
अपने एथनिक ड्रेस के साथ महिलाएं चूड़ियों को मैच करना कभी नहीं भूलती हैं. इस गणतंत्र दिवस के मौके पर आप अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ तिरंगा डिजाइन की चूड़ियां पहनकर अपने लुक को निखार सकती हैं.
आई मेकअप और नेल आर्ट
गणतंत्र दिवस के मौके पर आप नेल आर्ट के साथ आई मेकअप करके भी देशभक्ति की भावना दिखा सकतीं हैं. अपनी आंखों पर आप तिरंगे रंग का मेकअप लगा सकतीं हैं. आप चाहें तो नेल आर्ट पर तिरंगा डिजाइन भी बना सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Republic Day Tiranga Bangles Designs: देसी लुक के साथ खूब जचेंगी तिरंगा चूड़ियां, हाथों को निहारते रह जाएंगे सब
यह भी पढ़ें: घर पर बनाएं 26 जनवरी स्पेशल जलेबी, बचपन की सारी यादें हो उठेंगी ताजा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




