ePaper

घर पर बनाएं 26 जनवरी स्पेशल जलेबी, बचपन की सारी यादें हो उठेंगी ताजा 

23 Jan, 2026 9:05 am
विज्ञापन
jalebi recipe

जलेबी रेसिपी

26 January Special jalebi Recipe: 26 जनवरी के खास मौके पर अगर आप घर पर हलवाई जैसी कुरकुरी और रसीली जलेबी बनाना चाहते हैं, तो यह रेसिपी आपके लिए बिल्कुल सही है. आसान सामग्री और आसान तरीके से बनी यह जलेबी बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगी और गणतंत्र दिवस की मिठास को दोगुना कर देगी.

विज्ञापन

26 January Special jalebi Recipe: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस हमारे देश का एक गर्व भरा पर्व है. इस दिन घरों, स्कूलों और कार्यक्रमों में मिठाइयां बनाई जाती हैं. ठंड के मौसम में गरमागरम जलेबी इस दिन की मिठास को और बढ़ा देती है. बाहर की जलेबी के बजाय अगर घर पर शुद्ध और साफ-सुथरी जलेबी बनाई जाए, तो त्योहार का मजा दोगुना हो जाता है. इस आर्टिकल में आइए जानते हैं 26 जनवरी के लिए खास, कुरकुरी और रस भरी जलेबी बनाने की आसान रेसिपी जो झटपट आप घर पर बना सकते हैं. 

जलेबी बनाने के लिए जरूरी सामान 

जलेबी के घोल के लिए:

  • मैदा – 1 कप
  • कॉर्नफ्लोर – 2 टेबलस्पून
  • दही – ½ कप
  • बेकिंग सोडा – 1 चुटकी
  • हल्दी या फूड कलर – 1 चुटकी
  • पानी – आवश्यकता अनुसार

चाशनी के लिए:

  • चीनी – 1 कप
  • पानी – ½ कप
  • इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • केसर – 8–10 धागे (वैकल्पिक)

तलने के लिए:

  • घी या रिफाइंड तेल

कैसे बनाते हैं जलेबी 

  • सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, कॉर्नफ्लोर और दही डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा और चिकना घोल तैयार करें. अंत में बेकिंग सोडा और हल्दी मिलाकर घोल को ढककर 8–10 घंटे या रातभर हल्की गर्म जगह पर रख दें, ताकि वह हल्का खट्टा हो जाए.
  • अब चाशनी बनाने के लिए कढ़ाही में चीनी और पानी उबालें. एक तार की चाशनी तैयार करें और उसमें इलायची पाउडर व केसर डालकर धीमी आंच पर गरम रखें.
  • कढ़ाही में घी या तेल गरम करें. तैयार घोल को पाइपिंग बैग, पॉलीथिन या बोतल में भरें. गरम तेल में गोल-घुमावदार आकार में जलेबी डालें और धीमी आंच पर पलट-पलट कर सुनहरी और कुरकुरी होने तक तलें.
  • तली हुई गरम जलेबी को सीधे गरम चाशनी में डालें और 2–3 मिनट बाद निकाल लें.

यह भी पढ़ें: Republic Day Decoration Ideas: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर तिरंगे के रंगों से सजाएं घर, स्कूल और ऑफिस, यहां देखें शानदार डेकोरेशन आइडियाज

यह भी पढ़ें: Republic Day Rangoli: गणतंत्र दिवस पर घर और ऑफिस को सजाएं देशभक्ति के तिरंगे रंगों से, यहां देखें सबसे यूनिक और खूबसूरत रंगोली डिजाइन

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें