Republic Day Tiranga Bangles Designs: देसी लुक के साथ खूब जचेंगी तिरंगा चूड़ियां, हाथों को निहारते रह जाएंगे सब

गणतंत्र दिवस स्पेशल तिरंगा कल र चूड़ियां (Image-iStock and Gemini)
Republic Day Tiranga Bangles Designs: गणतंत्र दिवस के मौके पर देसी लुक में सजने के लिए आप तिरंगा कलर चूड़ियों को जरूर ट्राई करें. ये चूड़ियां साड़ी और सूट दोनों पर आपको परफेक्ट लुक देंगे.
Republic Day Tiranga Bangles Designs: गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर आप खुद को देसी लुक में निखारना चाहती हैं तो उसमें चूड़ियों का भी अहम योगदान होता है. इस खास मौके पर हम आपके लिए तिरंगा वाली चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं. ये चूड़ियां आपकी हाथों को खूबसूरत लुक देंगे और आप सबके सामने एलिगेंट दिखेंगी. देसी ड्रेस के साथ इस गणतंत्र दिवस आप इन तिरंगा चूड़ियों को जरूर ट्राई करके देखें. ये आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देंगे. चलिए देखते हैं सबसे यूनिक तिरंगा चूड़ियों की डिजाइन.
प्लेन चूड़ियां

गणतंत्र दिवस के मौके पर आप साड़ी या सूट के साथ प्लेन तिरंगे रंग की चूड़ियां पहन सकती हैं. ये चूड़ियां दिखने में सिंपल लेकिन पहनने पर शानदार लुक देती है. इन्हें आप ज्यादा या कम अपने अनुसार पहन सकती हैं.
ग्लास चूड़ियां

तिरंगा कलर वाली कांच की चूड़ियां पहनने पर आप सबसे अलग दिखेंगी. ये चूड़ियां भी देसी ड्रेस यानी साड़ी और सूट दोनों के परफेक्ट लुक देता है.
इसे भी पढ़ें: Lakh Bangle Designs: बढ़ जाएगी आपके हाथों की शोभा, अगर पहनेंगी लेटेस्ट डिजाइन वाली लाख की ये चूड़ियां
थ्रेड वर्क चूड़ियां

थ्रेड वर्क चूड़ी हर तरह की साड़ी और सूट के साथ खूबसूरत लुक देती हैं. आप भ इस गणतंत्र दिवस केसरिया, हरे और सफेद रंग की चूड़ियों को मिक्स करके कैरी कर सकती हैं. इन चूड़ियों को पहनने से आपका लुक सबसे अट्रैक्टिव हो जाएगा.
सिंपल चूड़ियां

सिंपल चूड़ियां इन दिनों काफी ट्रेंड में है. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर आप प्लेन तिरंगा कलर वेलवेट चूड़ियों को पेयर कर सकता हैं. ये चूड़ियां आपकी साड़ी और सूट दोनों के साथ बेहद खूबसूरत लगेगा.
इसे भी पढ़ें: Bangle Bracelet Design: खूबसूरत हाथों के लिए फैशनेबल बैंगल ब्रेसलेट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस
इसे भी पढ़ें: Metal Bangles Design: मेटल बैंगल्स से आपकी कलाई में लगेंगे चार चांद, कलेक्शन के लिए देखें खूबसूरत डिजाइन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




