Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा 20वीं सदी के भारत के एक आध्यात्मिक गुरु और चमत्कारी योगी थे. वे अपनी दिव्य उपस्थिति और असीम प्रेम के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने भक्तों को आत्मज्ञान, प्रेम और भक्ति के मार्ग पर चलने के लिए कहा करते थे. भले ही वह इस दुनिया में न हो, लेकिन अपने अनुयायियों की हृदय में आज भी जिंदा है. उनकी शिक्षाएं आज भी जनमानस में फैली हुई हैं. वे कहा करते थे कि भगवान की भक्ति और सेवा के माध्यम से जीवन का उद्देश्य पूरा किया जा सकता है. हनुमान जी के परम भक्त होने की वजह से अनुयायी उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं. बाबा की कृपा से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. ऐसे में अगर जीवन की समस्याओं को लेकर परेशान हो रहे हैं, तो नीम करोली बाबा की ये 3 बातों को जरूर याद रखें.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: घर बैठे मिलेगा नीम करोली बाबा का आशीर्वाद, बस करें ये 4 काम, बरसेगी अपार कृपा!
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: जिंदगी आसान बनाएगी नीम करोली बाबा की ये 5 बातें, हर मुश्किल से मिलेगा छुटकारा
अतीत के बारे में न सोचें
नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति को अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहिए. आगे बढ़ने के लिए अतीत से बाहर आना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में अतीत की बातों को लेकर ज्यादा चिंतित होना सही नहीं होता है. अतीत को लेकर न तो किसी से बात करनी चाहिए और न ही इसके बारे में सोचना चाहिए.
सच्चे मन से भगवान की भक्ति
नीम करोली बाबा कहते हैं कि जब चारों तरफ से सिर्फ निराशा ही नजर आ रही है, तो व्यक्ति भक्ति का मार्ग अपनाना चाहिए. प्रभु की कृपा पाने के लिए यही एक मार्ग होता है. ऐसे में भगवान की सच्चे मन से भक्ति करनी चाहिए. भक्ति करने से आप भौतिक संसार की मोह माया से छूट जाने में सफल हो जाएंगे.
वर्तमान स्थिति में खुश रहना सीखें
नीम करोली बाबा कहते हैं कि व्यक्ति को सिर्फ वर्तमान को ही देखकर करना चलना चाहिए. व्यक्ति को भविष्य के पीछे नहीं भागना चाहिए. व्यक्ति को वर्तमान स्थिति में खुश रहना सीखना चाहिए. बाबा कहते हैं कि लक्ष्य तय करें और उसे पूरा करने में लग जाएं. साथ ही भगवान पर भरोसा बनाए रखें. सफलता एक न एक दिन जरूर मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: आपका जीवन बदल देंगी नीम करोली बाबा की ये 3 शिक्षाएं, तनाव से मिल जाएगा छुटकारा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.