10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dinner Recipe Ideas: अब रोज का डिनर बनेगा खास, ट्राई करें ये टेस्टी रेसिपी आइडियाज

Dinner Recipe Ideas: अगर आप भी हर दिन डिनर को लेकर परेशान रहते हैं कि क्या बनाया जाए तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आप ये आसान रेसिपी आइडियाज का इस्तेमाल कर एक टेस्टी डिनर तैयार कर सकते हैं.

Dinner Recipe Ideas: दिन भर की थकान के बाद रात में एक अच्छा डिनर थकान को दूर करता है साथ ही ये परिवार के लोगों के साथ टाइम बिताने के लिए भी अच्छा समय होता है. अक्सर काम से आने के बाद थकान हो जाती है और आप कुछ आसान और हल्का खाना खाने की सोचते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ ऐसे रेसिपी आइडियाज जो आप आसानी से बना सकते हैं और डिनर टाइम को एन्जॉय कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आसान आइडियाज. 

मूंग दाल खिचड़ी

Khichdi Recipe
Khichdi (ai image)

अगर आप झटपट और आसानी से कुछ बनाना चाहते हैं तो मूंग दाल खिचड़ी को बना सकते हैं. चावल और मूंग दाल से आप इस डिश को बना सकते हैं. इसमें आप मसालों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सिंपल रेसिपी का स्वाद बहुत ही अच्छा होता है. आप इसे जरूर ट्राई करें. 

मिक्स वेज पुलाव

Veg Pulao 1
Veg pulao ( ai image)

पुलाव को भी आप जल्दी और आसानी से बना सकते हैं. आप इसमें पसंद की सब्जियों को डालें. आप इसमें गाजर, बीन्स, मटर, फूलगोभी और थोड़े मसालों से झटपट पुलाव को तैयार कर सकते हैं. आप इसको रायता के साथ सर्व करें. 

यह भी पढ़ें- Milk Powder Barfi: रक्षाबंधन के मौके को बनाएं खास, भाई के लिए हाथों से तैयार करें मिल्क बर्फी

यह भी पढ़ें- Dry Garlic Chutney: मिनटों में तैयार करें ये तीखी और मजेदार लहसुन की सूखी चटनी

पनीर भुर्जी

Paneer Bhurji
Paneer bhurji ( ai image)

आप रात में पनीर भुर्जी को बना सकते हैं. पनीर की ये रेसिपी को आप जल्दी से बना सकते हैं. इसको आप रोटी के साथ एन्जॉय करें. पनीर और मसालों के साथ बनी ये डिश आपके घरवालों को भी जरूर पसंद आएगी. 

चना दाल तड़का

Chana Dal Tadka
Chana dal tadka (ai image)

आप चना दाल तड़का बनाएं. इसे बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है लेकिन इसका स्वाद ऐसा होता है कि खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाएं. 

यह भी पढ़ें- Chana Dal Tadka: घर पर बनाएं लाजवाब चना दाल तड़का, स्वाद में बेमिसाल और बनाने में आसान

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel