Dinner Recipe Ideas: दिन भर की थकान के बाद रात में एक अच्छा डिनर थकान को दूर करता है साथ ही ये परिवार के लोगों के साथ टाइम बिताने के लिए भी अच्छा समय होता है. अक्सर काम से आने के बाद थकान हो जाती है और आप कुछ आसान और हल्का खाना खाने की सोचते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ ऐसे रेसिपी आइडियाज जो आप आसानी से बना सकते हैं और डिनर टाइम को एन्जॉय कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आसान आइडियाज.
मूंग दाल खिचड़ी

अगर आप झटपट और आसानी से कुछ बनाना चाहते हैं तो मूंग दाल खिचड़ी को बना सकते हैं. चावल और मूंग दाल से आप इस डिश को बना सकते हैं. इसमें आप मसालों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सिंपल रेसिपी का स्वाद बहुत ही अच्छा होता है. आप इसे जरूर ट्राई करें.
मिक्स वेज पुलाव

पुलाव को भी आप जल्दी और आसानी से बना सकते हैं. आप इसमें पसंद की सब्जियों को डालें. आप इसमें गाजर, बीन्स, मटर, फूलगोभी और थोड़े मसालों से झटपट पुलाव को तैयार कर सकते हैं. आप इसको रायता के साथ सर्व करें.
यह भी पढ़ें- Milk Powder Barfi: रक्षाबंधन के मौके को बनाएं खास, भाई के लिए हाथों से तैयार करें मिल्क बर्फी
यह भी पढ़ें- Dry Garlic Chutney: मिनटों में तैयार करें ये तीखी और मजेदार लहसुन की सूखी चटनी
पनीर भुर्जी

आप रात में पनीर भुर्जी को बना सकते हैं. पनीर की ये रेसिपी को आप जल्दी से बना सकते हैं. इसको आप रोटी के साथ एन्जॉय करें. पनीर और मसालों के साथ बनी ये डिश आपके घरवालों को भी जरूर पसंद आएगी.
चना दाल तड़का

आप चना दाल तड़का बनाएं. इसे बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है लेकिन इसका स्वाद ऐसा होता है कि खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाएं.
यह भी पढ़ें- Chana Dal Tadka: घर पर बनाएं लाजवाब चना दाल तड़का, स्वाद में बेमिसाल और बनाने में आसान

