ePaper

Singhara Kadhi Recipe: फलाहार के लिए परफेक्ट ऑप्शन है सिंघाड़ा कढ़ी, मुंह से नहीं जाएगा स्वाद

3 Jan, 2026 10:45 am
विज्ञापन
Delicious Singhara Kadhi Recipe for Fasting

सिंघाड़ा कढ़ी रेसिपी (Image- iStock)

Singhara Kadhi Recipe: व्रत के दौरान हेल्दी रहने के लिए आप सिंघाड़ा कढ़ी को ट्राई कर सकते हैं. टेस्टी होने के साथ इसे बनाना भी बहुत सिंपल है.

विज्ञापन

Singhara Kadhi Recipe: अगर आपने कोई व्रत किया है और रूटीन फलाहार से बोर हो चुके हैं तो सिंघाड़ा कढ़ी बढ़िया ऑप्शन है. इसे खाने के बाद आपके मुंह का जायका बदल जाएगा. इस कढ़ी के साथ आप राजगिरे की पुरी खा सकते हैं यह पूरी खाने में बहुत टेस्टी होती है. यह ना सिर्फ स्वादिष्ट बल्कि हेल्दी डिश भी है. इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है. यहां हम आपको इसकी बहुत सिंपल रेसिपी बताते हैं.  

सिंघाड़ा कढ़ी बनाने की सामग्री

  • सिंघाड़ा आटा – 1 कप
  • आलू – 2 (उबले हुए)
  • जीरा – 3/4 टी स्पून
  • हरी मिर्च – 2
  • काली मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
  • धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून
  • नींबू – 1/2
  • देसी घी – 2 टेबलस्पून
  • सेंधा नमक – स्वादानुसार

इसे भी पढ़ें: Rajasthani Pakoda Kadhi: स्वाद में लाजवाब है चटपटी राजस्थानी पकौड़ा कढ़ी, मिनटों में होती है तैयार  

सिंघाड़ा कढ़ी बनाने का तरीका

  • सिंघाड़ा कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लें और फिर छिलके निकालकर मोटे-मोटे टुकड़ों में काट लें.
  • फिर आप हरी मिर्च और हरा धनिया भी बारीक काटें.
  • अब आप एक बर्तन में सिंघाड़े का आटा डालें और उसमें करीब 1 कप पानी डालकर इसका घोल तैयार कर लें.
  • इसके बाद आप एक कड़ाही में 2 टेबलस्पून देसी घी डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म होने दें.  
  • घी पिघल जाने के बाद उसमें जीरा और कटी हरी मिर्च डालकर उसे भून दें.
  • जीरा चटकने के बाद उसमें उबले आलू के टुकड़े डालकर अच्छे से मिक्स करके फ्राई करें.
  • फिर आप आलू को 2 मिनट भूनने के बाद सिंघाड़े का तैयार घोल कड़ाही में डाल कर उसे चम्मच से मिला लें.
  • अब आप इस कढ़ी को 2-3 मिनट तक पकने दें.
  • अब कढ़ी में काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार सेंधा नमक डालकर कड़ाही को ढककर कढ़ी को पकने दें.
  • करीब 5 मिनट तक ढककर पकाने के बाद आप उसमें बारीक कटा हरा धनिया और नींबू का रस निचोड़ कर मिला दें और 1 मिनट और पका कर गैस बंद करे दें.
  • आपकी स्वादिष्ट सिंघाड़ा कढ़ी बनकर तैयार हो चुकी है.  

इसे भी पढ़ें: Gujarati khatti Meethi Kadhi Recipe: झटपट तैयार कर लें स्वाद में बेमिसाल खट्टी-मीठी गुजराती कढ़ी, बनाने का तरीका भी है आसान

इसे भी पढ़ें: Batkar Curry Recipe: स्वाद में बेमिसाल है छत्तीसगढ़ की बटकर करी, बार-बार खाने का करेगा दिल

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें