ePaper

Cleaning Tips: पीला पड़ गया है वॉशबेसिन या टाइल्स? किचन की इन 2 चीजों से चमकाएं अपना घर

25 Jan, 2026 3:33 pm
विज्ञापन
Washbasin Tiles Cleaning Tips

Washbasin Tiles Cleaning Tips

Cleaning Tips: क्या आपके घर का वॉशबेसिन और टाइल्स जिद्दी पीलेपन की वजह से गंदे दिख रहे हैं? महंगे केमिकल छोड़िए! बस किचन की इन 2 चीजों के इस्तेमाल से पुराने से पुराने पीले दागों को मिनटों में साफ करें. जानें टाइल्स और सिंक चमकाने का सबसे आसान और सस्ता घरेलू तरीका, जो देगा एकदम नई जैसी चमक.

विज्ञापन

Cleaning Tips: घर की सफाई तो हम रोज करते हैं, लेकिन वॉशबेसिन और बाथरूम की टाइल्स पर जमने वाला पीलापन आसानी से नहीं जाता. खारे पानी और साबुन की वजह से ये दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं कि महंगे क्लीनर्स भी फेल होने लगते हैं. अगर आप भी इस गंदगी से परेशान हैं, तो आपको बाहर से कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं है. आपकी किचन में ही वो 2 चीजें मौजूद हैं जो मिनटों में आपके घर को नए जैसा चमका सकती हैं. आइए जानते हैं वॉशबेसिन और टाइल्स साफ करने का सबसे आसान तरीका.

सफाई के लिए चाहिए बस ये 2 चीजें

  1. सफेद सिरका (White Vinegar): यह जिद्दी दागों को काटने में माहिर है.
  2. बेकिंग सोडा (Baking Soda): यह गंदगी को गहराई से साफ करता है और चमक लाता है.

सफाई करने का तरीका

वॉशबेसिन के लिए

सबसे पहले वॉशबेसिन के पीले हिस्से पर अच्छी तरह से बेकिंग सोडा छिड़क दें. अब इसके ऊपर सफ़ेद सिरका डालें. जैसे ही आप सिरका डालेंगे, झाग उठने लगेगा. इसे 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद किसी पुराने ब्रश या स्क्रब से रगड़ें और पानी से धो लें. आपका वॉशबेसिन शीशे की तरह चमकने लगेगा.

बाथरूम टाइल्स के लिए

टाइल्स के कोनों और बीच की लाइनों में जमा गंदगी हटाने के लिए सिरके और बेकिंग सोडा का एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे टाइल्स पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से रगड़कर पानी से साफ़ कर दें. टाइल्स का पीलापन जड़ से खत्म हो जाएगा.

ये छोटी ट्रिक्स भी आएंगी काम

  • नींबू का जादू: अगर दाग बहुत पुराने हैं, तो सिरके की जगह नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • नमक और गर्म पानी: टाइल्स धोने के लिए गुनगुने पानी में थोड़ा नमक मिलाकर पोंछा लगाने से कीटाणु भी मरते हैं और फर्श भी चमकता है.

Disclaimer:यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Shubhra Laxmi

लेखक के बारे में

By Shubhra Laxmi

Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें