Dahi Handi Rangoli Design: दही हांडी के बिना जन्माष्टमी का त्योहार अधूरा-सा लगता है. जन्माष्टमी के दिन जगह-जगह आयोजित की जाने वाली दही हांडी की ये प्रतियोगिताएं इस त्योहार की रौनक और इंतजार को और बढ़ा देती है. इस दिन जगह-जगह लड़कों और लड़कियों की टोलियां दही हांडी फोड़ने के लिए बहुत उत्साहित नजर आती है. दही हांडी की प्रतियोगिता की सजावट भी काफी मनमोहक और देखने वाली होती है, चाहे मटकों की सजावट हो, फूलों की सजवाट हो या फिर रंगोली, ये सभी लोगों को अपनी ओर तुरंत ही आकर्षित कर लेते हैं. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 16 और 17 अगस्त को मनाया जाने वाला है, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, इस लेख में आपको दही हांडी की प्रतियोगिता की रौनक बढ़ाने वाले कुछ सुंदर रंगोली के डिजाइन दिए जा रहे हैं.
Table of Contents
दही हांडी थीम

इस जन्माष्टमी आप दही हांडी के प्रतियोगिता स्थल को और सुंदर रूप देने के लिए दही हांडी थीम की रंगोली बना सकते हैं, ये प्रतियोगिता की रौनक को बढ़ाएगी और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का भी काम करेगी.
Also read: Peacock Rangoli Designs: जन्माष्टमी पर बनाएं खूबसूरत मोर वाली रंगोली, देखें टॉप और ट्रेंडिंग डिजाइंस
Also read: Rangoli Design: इस जन्माष्टमी, मोर के डिज़ाइन वाली यह रंगोली ज़रूर बनाएं
फूल डिजाइन की रंगोली

Also Read: Janmashtami Mehndi Design: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मनमोहक मेहंदी डिजाइन के आइडियाज
गोल रंगोली डिज़ाइन



आप दही हांडी की प्रतियोगिता वाले स्थान पर ये फूल डिजाइन की रंगली भी बना सकते हैं, उपलब्ध जगह के हिसाब से रंगोली के साइज को छोटा या बड़ा किया जा सकता है और इस प्रकार की रंगोली, देखने में पारंपरिक और भव्य भी लगती है.
मोर डिजाइन वाली रंगोली



जन्माष्टमी पर मोर डिजाइन की रंगोली भी बहुत सुंदर लगती है, क्योंकि मोर एक ऐसा पक्षी है जो कृष्ण भगवान को बहुत प्रिय है और वो हमेशा मोर का पंख भी धारण किए नजर आते हैं, इसलिए अगर आप दही हांडी प्रतियोगिता में रंगोली बनाने का सोच रहे हैं, तो मोर डिजाइन से प्रभावित रंगोली एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

