22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Janmashtami Peacock Rangoli Design: इस जन्माष्टमी, कृष्ण के प्रिय मोर के डिजाइन वाली यह रंगोली अवश्य बनाएं

Janmashtami Peacock Rangoli Design easy: कृष्ण जी के लिए बनाई गई रंगोली में अगर आप मोर से प्रभावित डिजाइन को शामिल करेंगे तो, रंगोली की खूबसूरती और बढ़ जाएगी. इस लेख में आपको मोर से प्रभावित कुछ सुंदर रंगोली के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो इस जन्माष्टमी पर आपको जरूर बनाने चाहिए.

Rangoli Design Janmashtami 2025: हम जब भी कृष्ण भगवान को याद करते हैं, उनकी कई छवियां हमारे दिमाग में प्रकट होती हैं. भगवान कृष्ण कभी बंसी बजाते हुए गोपियों के बीच घिरे नजर आते हैं, कभी यशोदा माइयां से डांट खाते हुए और कभी अपने सिर पर मोर का पंख लगाए मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. भगवान कृष्ण का कोई-भी रूप बिना मोर के पंख के अधूरा-सा लगता है, इसलिए जब भी भगवान कृष्ण को याद किया जाता है, उनके साथ मोर के पंख की कल्पना भी अपने आप ही हो जाती है. कई लोग कृष्ण भगवान के जन्मदिन यानि कि जन्माष्टमी पर रंगोली बनाते हैं. कृष्ण जी के लिए बनाई गई रंगोली में अगर आप मोर से प्रभावित डिजाइन को शामिल करेंगे तो, रंगोली की खूबसूरती और बढ़ जाएगी. इस लेख में आपको मोर से प्रभावित कुछ सुंदर रंगोली के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो इस जन्माष्टमी पर आपको जरूर बनाने चाहिए.

मोर डिजाइन वाली गोल रंगोली

11
Credit- istock.
44
Credit- istock.
444
Credit- istock.

इस जन्माष्टमी पर आप अपने घर या मंदिर में ये मोर डिजाइन वाली गोल रंगोली बना सकते हैं. इस प्रकार की रंगोली की सुंदरता ही कुछ और होती है, ये देखने में भव्य और सबके मन को मोहने वाली होती है. इस प्रकार की रंगोली में पारंपरिक डिजाइन का भी इस्तेमाल किया जाता है.

Also Read: आज कृष्ण जन्माष्टमी पर करें ये आरती, बरसेगी कान्हा की कृपा

Also Read: Happy Krishna Janmashtami Wishes : यहां से भेजें कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

दो मोरों वाली रंगोली

66 1
Credit- istock.
55 1
Credit- istock.
Istockphoto 2159380650 612X612 1
Credit- istock.

इस जन्माष्टमी पर आप दो मोरों वाली रंगोली डिजाइन भी बना सकते हैं, इस प्रकार की रंगोली बहुत प्यारी नजर आती है और जन्माष्टमी के दिन घरों के सामने बनाए जाने पर इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है.

फूलों से बनाएं रंगोली

Istockphoto 1208160756 612X612 1
Credit- istock.

आप चाहे तो इस जन्माष्टमी पर फूलों का इस्तेमाल करके मोर डिजाइन वाली रंगोली बना सकते हैं, इस प्रकार की रंगोली बनाने में आसान होती है और देखने में भी अलग और बहुत सुंदर होती है.

Also read: Peacock Mehndi Design: इस जन्माष्टमी आपके हाथों पर बहुत सुंदर लगेंगी ये मोर डिजाइन वाली मेहंदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel