ePaper

Children's Day Special Red Velvet Cake: बच्चों को खिलाइए घर का बना रेड वेलवेट केक, बाजार से भी ज्यादा स्वादिष्ट और हेल्दी

13 Nov, 2025 11:50 am
विज्ञापन
red velvet cake

red velvet cake

Childrens Day Special Red Velvet Cake: खास मौके पर अगर बच्चों के लिए कुछ मीठा और रंगीन बनाया जाए, तो उनके चेहरे पर मुस्कान और भी बढ़ जाती है. रेड वेलवेट केक एक ऐसी ही मिठाई है जो अपने खूबसूरत लाल रंग, मुलायम टेक्सचर और क्रीम चीज़ फ्रॉस्टिंग की वजह से बच्चों की फेवरेट बन जाती है. यह केक न सिर्फ देखने में आकर्षक है, बल्कि खाने में भी बेहद स्वादिष्ट और फूला हुआ होता है.

विज्ञापन

Children’s Day Special Red Velvet Cake: बाल दिवस के मौके पर बच्चों को कुछ खास खाने के लिए देना एक बेहतर विकल्प होता है. यह दिन खुशियों, खेल और स्वादिष्ट चीज़ों से भरा होता है. इस खास मौके पर अगर बच्चों के लिए कुछ मीठा और रंगीन बनाया जाए, तो उनके चेहरे पर मुस्कान और भी बढ़ जाती है.  रेड वेलवेट केक एक ऐसी ही मिठाई है जो अपने खूबसूरत लाल रंग, मुलायम टेक्सचर और क्रीम चीज़ फ्रॉस्टिंग की वजह से बच्चों की फेवरेट बन जाती है. यह केक न सिर्फ देखने में आकर्षक है, बल्कि खाने में भी बेहद स्वादिष्ट और फूला हुआ होता है. आप इसे ओवन या कुकर दोनों तरीकों से घर पर आसानी से बना सकते हैं. 

रेड वेलवेट केक बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

केक की सामग्री:

  • मैदा 1½ कप
  • पिसी चीनी 1 कप
  • तेल  ½ कप
  • छाछ ½ कप
  • कोको पाउडर 2 टेबलस्पून
  • लाल फूड कलर  1 टीस्पून
  • सिरका  1 टीस्पून
  • बेकिंग पाउडर  1 टीस्पून
  • बेकिंग सोडा ½ टीस्पून
  • वनीला एसेंस  1 टीस्पून

फ्रॉस्टिंग के लिए:

  • क्रीम चीज  200 ग्राम
  • मक्खन 100 ग्राम
  • पिसी चीनी 1 कप
  • वनीला एसेंस  ½ टीस्पून

रेड वेलवेट केक तैयार करने का तरीका क्या है?

  • सबसे पहले ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें.
  • एक बाउल में तेल, चीनी और वनीला एसेंस डालकर फेंटें.
  • अब इसमें छाछ और लाल फूड कलर मिलाएं.
  • दूसरे बाउल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और सोडा डालकर चलनी से छान लें.
  • दोनों मिक्सचर को मिलाकर एक स्मूद बैटर तैयार करें.
  • अंत में सिरका डालें और हल्के हाथ से मिक्स करें.
  • तैयार बैटर को ग्रीस किए हुए केक टिन में डालें.
  • 30–35 मिनट तक बेक करें.
  • ठंडा होने के बाद क्रीम चीज़ फ्रॉस्टिंग लगाएं और सजाएं.

यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Fusion Desert: बाल दिवस पर बच्चों को दें मीठा सरप्राइज,  ट्राय करें ये 5 फ्यूजन डेजर्ट रेसिपीज

बिना ओवन के केक कैसे बना सकते हैं?

  • एक बड़े पैन या कुकर में नमक डालकर 10 मिनट प्रीहीट करें.
  • उसमें स्टैंड रखकर केक टिन रखें.
  • ढककर मीडियम फ्लेम पर 35–40 मिनट तक पकाएं.
  • जब टूथपिक साफ़ निकले तो केक तैयार है.

रेड वेलवेट केक को सजाने का क्या तरीका है?

रेड वेलवेट के ऊपर से क्रीम चीज फ्रॉस्टिंग लगाएं. चाहें तो रेड केक क्रम्ब्स  ऊपर से छिड़कें. बच्चों के लिए चॉकलेट चिप्स, रंगीन स्प्रिंकल्स या हार्ट शेप टॉपर्स भी लगा सकते हैं.

बच्चों के लिए इसे हेल्दी कैसे बना सकते हैं?

बच्चों के लिए इसे ज्यादा हेल्दी बनाने के लिए चीनी की मात्रा थोड़ी कम रखें. मैदा की जगह गेहूं का आटा (50%) मिलाएं. फूड कलर की जगह बीटरूट जूस का इस्तेमाल करें, इससे रंग भी सुंदर आएगा और केक भी हेल्दी रहेगा.

यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Breakfast: बाल दिवस की सुबह को बनाएं खास, इन टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपीज के साथ

यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Chocolate Pancake Recipe: चॉकलेट पैनकेक के साथ बाल दिवस को बनाएं और भी खास, बच्चे खाकर हो जाएंगे खुश

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें