Children’s Day Special Breakfast: बाल दिवस पर सभी बच्चे सुबह से ही बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं, क्योंकि उन्हें भी मालूम होता है कि आज उनके लिए कुछ खास दिन है. ऐसे में घर वाले भी बच्चों को खास फिल करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. इस दिन बच्चों को खुश करने के लिए अगर सुबह का नाश्ता ही रंग-बिरंगा, स्वादिष्ट और मज़ेदार हो जाए, तो दिन की शुरुआत ही शानदार बन जाती है. बच्चों के लिए बनाया गया नाश्ता न सिर्फ स्वादिष्ट होना चाहिए बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर भी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हमने यहां ऐसे बाल दिवस स्पेशल ब्रेकफास्ट आइडियाज बताए हैं जो बच्चों के स्वाद, सेहत और उत्साह तीनों का ध्यान रखते हैं.
कौन-कौन सी चीजों को बनाया जा सकता है?
बच्चों को बाल दिवस के दिन खुश करने के लिए आप ये चीजें बना सकती हैं:
- रंग-बिरंगे मिनी पैनकेक बाइट्स
- चीज़ वेज सैंडविच
- एग मायो टोस्ट
- चोको-बनाना स्मूदी बाउल
- फ्रूटी रेनबो स्क्यूअर्स
चीज सैंडविच क्या होता है?
मल्टीग्रेन ब्रेड में चीज़, टमाटर, खीरा, और शिमला मिर्च के साथ बनाया सैंडविच.बच्चों के लिए इस सैंडविच को दिल, स्टार या स्माइली शेप में काटें ताकि बच्चे उत्साहित हों.

एग मायो टोस्ट कैसे बनाते हैं?
टोस्ट तैयार करने के लिए उबले अंडे, मेयोनेज़, नमक और काली मिर्च का क्रीमी मिश्रण टोस्ट पर लगाया जाता है. इसके ऊपर से थोड़ा चीज़ डालकर बेक करें तो बच्चों को और पसंद आएगा.

रंग-बिरंगे मिनी पैनकेक बाइट्स क्या होते हैं?
छोटे-छोटे पैनकेक जिन पर शहद, फ्रूट्स और चॉकलेट सॉस डाली जाती है. यह बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि दिखने में क्यूट और खाने में मजेदार होता है. अगर आप इसे हेल्दी बनाना चाहते हैं तो ओट्स या गेहूं के आटे से बनाएं.

चॉको बनाना स्मूदी क्या होती है?
केले, दूध, कोको पाउडर और ओट्स से बनी गाढ़ी स्मूदी को चॉको बनाना स्मूदी कहते हैं. इसके ऊपर से चिया सीड्स, नट्स और कलरफुल स्प्रिंकल्स डालें.

फ्रूटी रेनबो स्क्यूअर्स क्या होते हैं?
इसे बनाना काफी आसान होता है, इसके लिए रंग-बिरंगे फलों (जैसे कीवी, स्ट्रॉबेरी, अंगूर, सेब, केला) को सीक में लगाकर परोसें. ये हेल्दी हेल्दी, इंस्टाग्राम-योग्य और बच्चों का फेवरेट.


