21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Children’s Day Special Lunch Box Ideas: बाल दिवस पर तैयार करें स्पेशल लंच बॉक्स, इन रेसिपी आइडियाज से बच्चों का टिफिन बनेगा खास

Children's Day Special Lunch Box Ideas: बाल दिवस के मौके पर आप बच्चों के लंच बॉक्स में कुछ स्पेशल देने की सोच रहे हैं तो आप इन रेसिपी आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ रेसिपी आइडियाज.

Children’s Day Special Lunch Box Ideas: बाल दिवस का दिन बच्चों के लिए बहुत ही खास होता है. बाल दिवस के मौके पर स्कूल में भी कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस दिन बच्चे भी लंच बॉक्स में कुछ स्पेशल ले जाने की जिद करते हैं. ऐसे में आप इन रेसिपी आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. लंच बॉक्स में इन डिशेज को देखकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी. आइए जानते हैं कुछ स्पेशल लंच बॉक्स आइडियाज. 

आलू-पनीर सैंडविच को कैसे तैयार करें?

Aloo Paneer Sandwich
Aloo paneer sandwich ( ai image)

आप लंच बॉक्स में आलू-पनीर सैंडविच बनाकर दे सकते हैं. आलू-पनीर सैंडविच बनाने के लिए कड़ाही में तेल डालें. इसमें प्याज और शिमला मिर्च को काटकर डालें. इसके बाद कद्दूकस किया हुआ गाजर को डालकर भूनें. इसमें आप उबले आलू और पनीर को भी डाल दें. अब आप इसमें नमक, काली मिर्च और गरम मसाला डालकर थोड़ी देर पका लें. इसके बाद ब्रेड को लें और बटर को लगाएं. इसके ऊपर आप आलू के मिश्रण को डाल दें और दूसरे ब्रेड से ढक दें. तवे पर एक चम्मच बटर को डालें और सैंडविच को पका लें. 

वेज नूडल्स को कैसे बनाएं?

Veg Noodles
Veg noodles ( ai image)

बाल दिवस के दिन आप बच्चों को वेज नूडल्स बनाकर दे सकते हैं. सबसे पहले आप नूडल्स को उबाल लें और अलग रख दें. एक कड़ाही में थोड़ा तेल गर्म करें और इसमें प्याज, अदरक, लहसुन, गाजर, शिमला मिर्च और पत्ता गोभी को बारीक काटकर डालें और पका लें. इसके बाद उबले हुए नूडल्स को डालें और अच्छे से मिला लें. अब आप इसमें सोया सॉस, सिरका, चिली सॉस और स्वादानुसार नमक को डालें. 

पनीर पुलाव को कैसे तैयार करें?

Paneer Pulao
Paneer pulao ( ai image)

आप लंच बॉक्स में पनीर पुलाव को बनाकर दे सकते हैं. इसके लिए आप चावल को 20 मिनट के लिए भिगो दें. एक पैन में तेल डालकर आप पनीर को फ्राई कर लें. अब एक कड़ाही में घी को गर्म करें और इसमें जीरा, तेजपत्ता, लौंग और इलायची को डालें. इसमें बारीक कटा हुआ प्याज, गाजर और मटर को डाल दें. पनीर को डालें. अब आप लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और गरम मसाला डालकर मिला लें. चावल डालें और पानी मिलाकर इसे ढककर पका लें. 

चॉकलेट सैंडविच को कैसे बनाएं?

Chocolate Sandwich
Chocolate sandwich ( ai image)

आप मीठे में चॉकलेट सैंडविच बना सकते हैं. इसके लिए आप चॉकलेट को कद्दूकस कर लें. ब्रेड के ऊपर चॉकलेट को डालें और दूसरे ब्रेड से ढक दें. तवे पर बटर को गर्म करें और सैंडविच को पका लें. 

यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Chocolate Cake: बाल दिवस पर बनाएं बच्चों का फेवरेट चॉकलेट केक, बिना ओवन के भी बनेगा सॉफ्ट

यह भी पढ़ें: Bread Pizza Recipe For Kids: बच्चे खाएंगे बड़े चाव से, इस तरह बनाएं रंग-बिरंगी सब्जी डालकर ब्रेड पिज्जा 

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel