21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Children’s Day Special Chocolate Donut Recipe: चिल्ड्रन डे पर बच्चों को करें सरप्राइज, घर पर बनाएं टेस्टी चॉकलेट डोनट

Children;s Day Special Chocolate Donut Recipe: इस चिल्ड्रन डे पर अगर आप भी अपने बच्चे को सरप्राइज करना चाहते हैं तो बच्चों की फेवरेट चॉकलेट डोनट घर पर बना सकते हैं. बच्चों को चॉकलेट बहुत ही ज्यादा पसंद होता है और वह इसे बड़े चाव से खाएंगे भी. ऐसे में इस आर्टिकल में जानिए घर पर बिल्कुल मार्केट जैसा टेस्टी चॉकलेट डोनट बनाने का आसान तरीका.

Children’s Day Special Chocolate Donut Recipe: हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस यानी की चिल्ड्रन डे मनाया जाता है. हर बच्चे के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है. इस दिन उन्हें घर पर पैरेंट्स और स्कूल में टीचर्स की तरफ से ढेर सारे गिफ्ट्स मिलते हैं. ऐसे में इस चिल्ड्रन डे पर अगर आप अपने बच्चे के लिए कुछ स्पेशल प्लान कर रही हैं तो घर पर उनका फेवरेट चॉकलेट डोनट बना सकती हैं. बच्चों को चॉकलेट बहुत पसंद होता है, ऐसे में घर पर चॉकलटी डोनट बनाकर आप उन्हें सरप्राइज कर सकती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं बच्चों की फेवरेट डोनट बनाने का तरीका. 

चॉकलेट डोनट बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • मैदा- दो कप
  • दूध – एक कप 
  • चीनी का पाउडर – दो बड़े चम्मच
  • इनो – एक छोटा चम्मच
  • नींबू का रस – एक चम्मच
  • बटर – दो बड़े चम्मच
  • नमक – एक चुटकी 
  • घी- एक चम्मच 
  • डार्क चॉकलेट – 100 ग्राम 
  • वाइट चॉकलेट – 50 ग्राम
  • स्प्रिंक्ल – दो बड़े चम्मच
Children'S Day Special
Children’s day special, (ai image)

यह भी पढ़ें: Children’s Day Gift Ideas: बच्चे हो जाएंगे खुश, बाल दिवस के खास मौके पर दें ये गिफ्ट, हमेशा रहेगा याद 

चॉकलेट डोनट बनाने की आसान विधि क्या है?

  • चाॉकलेट डोनट बनाने के लिए सबसे पहले हम डो तैयार करेंगे. 
  • इसके लिए एक बाउल में मैदा डालें. इसमें चीनी का पाउडर, इनो, नींबू का रस, नमक और बटर डालकर मिलाएं. 
  • अब आधा कप दूध लें और थोड़ा थोड़ा दूध डालकर मिलाएं और सॉफ्ट सा डो तैयार कर लें. अगर जरूरत लगे तो आप थोड़ा पानी भी मिला सरके हैं.
  • अब डो को अच्छे से मेस लें और ऊपर से घी डालकर मिलाएं और कपड़े से ढककर एक घंटे के लिए अलग रख दें. 
  • फिर आटे को फिर से थोड़ा मेसें और इसे अच्छे से मिलाएं. घी की मदद से डो को गोल आकार में बेल लें.
  • अब किसी छोटी कटोरी की मदद से डोनट का आकार काट कर निकाल लें. तैयार डोनट के बीच में छोटा गोल फिर से बनाएं.
  • अब कड़ाही में तेल गरम करें. फिर मध्यम आंच पर एक एक करके डोनट को तलकर निकाल लें. 
  • एक बाउल में पानी गरम करें और कटोरी में डार्क चॉकलेट और वाइट चॉकलेट में थोड़ा दूध डालकर अलग अलग पिघला लें. 
  • तैयार डोनट के ऊपर पहले पिघला हुआ डार्क चॉकलेट, वाइट चॉकलेट और स्प्रिंक्ल डालकर डोनट को सजाएं. 
  • अब बच्चों का फेवरेट टेस्टी और चॉकलेटी डोनट बनकर तैयार है. 

यह भी पढ़ें: Chocolate Peanut Butter Recipe: बाजार वाला फ्लेवर्ड बटर छोड़िए, इस बार ट्राई कीजिए प्रोटीन से भरपूर होममेड चॉकलेट पीनट बटर, जानिए बनाने का तरीका 

यह भी पढ़ें: Atta Jeera Cookies: शाम की चाय के साथ सर्व करना है कुछ स्पेशल तो ट्राई करें देसी स्टाइल आटा जीरा कुकीज, नोट करें आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें: Elaichi Cookies For Kids: अब बाजार से खरीदने की बजाय घर पर ही तैयार करें टेस्टी और फ्लेवर्ड कुकीज, खाते ही बच्चे हो जाएंगे खुश

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel