Chhath Puja 2025: छठ पूजा बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के लोगों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाने वाला पवित्र त्योहार है. यह सूर्य देवता और छठी मईया को समर्पित है. इस त्योहार में व्रती निर्जन व्रत रखकर नदी, तालाब या घाटों पर जाकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इस पूजा में कुछ खास फलों का होना बेहद आवश्यक माना जाता है. इन फलों के बिना छठ पूजा अधूरी मानी जाती है, क्योंकि हर फल का पूजा में एक विशेष महत्व होता है और यह व्रत की पूर्णता को दर्शाता है. तो आइए जानते हैं वे कौन से खास फल हैं, जिन्हें छठ पूजा में जरूर शामिल किया जाता है.
केला छठ पूजा में क्यों महत्वपूर्ण है?
छठ पूजा में केला एक बहुत ही महत्वपूर्ण फल है. मान्यता है कि भगवान विष्णु के वास होने के कारण, केला बहुत पवित्र फल है. छठ पूजा में इसे शामिल करने से छठी मईया की कृपा बनी रहती है और आपकी पूजा पूर्ण होती है.
डाभ नींबू छठी मैया का प्रिय फल क्यों माना जाता है?
डाभ नींबू को छठी मैया का प्रिय फल माना जाता है. इसकी मोटी छिलका इसे अशुद्ध होने से बचाती है. छठ पूजा में इसे अर्पित करना बहुत जरूरी माना जाता है और इसे बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. धार्मिक मान्यता है कि डाभ नींबू अर्पित करने से छठी मैया की कृपा मिलती है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: खरना में बनती है ये स्पेशल गुड़ की खीर, जानें पारंपरिक प्रसाद तैयार करने की आसान रेसिपी
नारियल छठ पूजा में क्यों अर्पित किया जाता है?
नारियल को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि छठी मैया को पूजा में नारियल जरूर अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से परिवार में धन, समृद्धि और सुख-शांति बनी रहती है. नारियल का उपयोग पूजा में पवित्रता और श्रद्धा दिखाने के लिए भी किया जाता है.
सिंघाड़ा छठ पूजा में किस कारण खास महत्व रखता है?
छठ पूजा में सिंघाड़ा का खास महत्व है. यह पानी में उगने वाला फल है और इसका कठोर छिलका इसे पवित्र बनाता है. लोग मानते हैं कि इसे अर्पित करने से छठी मैया की कृपा बनी रहती है और परिवार में सुख-शांति आती है.
गन्ना को छठ पूजा में अर्पित करने से क्या होता है?
गन्ना छठ पूजा में खास महत्व रखता है और इसे पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. पूजा में गन्ना रखने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. छठी मैया को गन्ना अर्पित करना शुभ माना जाता है और इसे रखने से उनका आशीर्वाद मिलता है.
सुपारी छठ पूजा में क्यों महत्वपूर्ण है ?
हिंदू धर्म में सुपारी को पूजा-पाठ में हमेशा महत्वपूर्ण माना गया है. छठ पूजा में भी इसे विशेष स्थान दिया जाता है, क्योंकि यह शक्ति, स्थिरता और समर्पण का प्रतीक है. पूजा में सुपारी अर्पित करने से छठी मैया की कृपा बनी रहती है और परिवार में सुख-शांति तथा समृद्धि आती है. इसे प्रसाद और पूजा सामग्री दोनों में शामिल किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Health Tips for Chhath Puja: छठ पूजा के उपवास में रखें सेहत का खास ख्याल, कमजोरी से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छोटे घर या फ्लैट में भी बनाएं छठ घाट, जानें आसान तरीका और टिप्स
ये भी पढ़ें: Chhath Puja Special: गुड़ और आटे से बनाएं छठ पूजा का महाप्रसाद, फॉलो करें ट्रेडिशनल ठेकुआ बनाने की रेसिपी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

