Chhath Puja 2025: छठ पूजा बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के अलावा देश के कई हिस्सों में बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है. यह पर्व सूर्य भगवान और छठ माता को समर्पित है, जिसमें उपवास, सूर्योदय और सूर्यास्त में घाट पर पूजा करना मुख्य होता है. ऐसे में कई बार घर से दूर होने और आसपास घाट न होने के कारण थोड़ी असुविधा होती है. लेकिन आज हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे आसान तरीके और टिप्स जिससे छोटे घर या फ्लैट में भी छठ पूजा करना आसान होगा. इस आर्टिकल में जानिए छोटे स्पेस में छठ घाट बनाने तरीके और आसान टिप्स, ताकि आप अपने घर में भी इस पवित्र पर्व की पूरी भक्ति और परंपरा निभा सकें.
बालकनी में छठ घाट कैसे सजाएं?
अगर आपके घर में बालकनी है, तो आप वहां मिनी छठ घाट बना सकते हैं. इसके लिए बालकनी के कोने में एक बड़े से टब में पानी भरें और इसे छठ घाट की तरह सजाएं. फिर दीपक और मोमबत्तियां लगाकर सूर्योदय और सूर्यास्त के समय पूजा करें. इस तरह घर के अंदर ही पवित्र वातावरण तैयार हो जाता है.

मिनी टब में घाट कैसे बनाएं?
छोटे फ्लैट या कमरे में मिनी टब में पानी डालकर घाट तैयार किया जा सकता है. टब के चारों तरफ फूल रखें और अपने अनुसार सजाएं. इसे आप रंगीन कपड़े या सजावटी थाली से भी सजा सकते हैं.

घर के गेट पर छोटा छठ घाट कैसे बनाएं?
अगर आपके घर के पास खुला स्थान है तो आप वहां मिट्टी की थोड़ी खुदाई करके छोटा सा छठ घाट बना सकते हैं. घाट में पानी डालकर सूरज को अर्घ्य दें और फूल, दीपक से सजाएं. अगर मिट्टी का घाट बनाना मुश्किल हो तो छोटे टब या कंटेनर में पानी और फूल रखकर भी पूजा कर सकते हैं.

क्या आप घर के स्विमिंग पूल या खुली जगह में मिनी छठ घाट बना सकते हैं?
अगर आपके पास घर में या गार्डन में स्विमिंग पूल जैसा खुला पानी का स्थान है, तो आप इसे मिनी छठ घाट की तरह उपयोग कर सकते हैं. यह तरीका बड़े घाट जैसा अनुभव घर पर ही देता है और बहुत आसान भी है.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja Special: गुड़ और आटे से बनाएं छठ पूजा का महाप्रसाद, फॉलो करें ट्रेडिशनल ठेकुआ बनाने की रेसिपी
ये भी पढ़ें: Chhath 2025 Date: कल से आरंभ होगा छठ महापर्व, यहां जानें नहाय खाए से लेकर उषा अर्घ्य की सही तारीख

