27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti: आंख मूंधकर इन 3 लोगों से कर लें दोस्ती, अमीर बनने में मदद करेंगी इनकी मित्रता

Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं कि जीवन में सही मित्र का चुनाव व्यक्ति को सफल होने में बहुत मदद करता है. मित्र बनाते समय सजग रहना चाहिए.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, कुशल रणनीतिकार और नीतिज्ञ भी थे. उन्होंने शिक्षा और अपनी जिंदगी के अनुभवों से एक प्रभावशाली ग्रंथ की रचना की, जिसे आज चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है. इसमें उन्होंने राजनीति, समाज, धर्म और निजी जीवन से जुड़े कई विषयों पर विस्तार से नीतियां बताई है. जो भी व्यक्ति चाणक्य नीति को अच्छे से पढ़कर समझ लेता है, उसका जीवन बदल जाता है. ये नीतियां व्यक्ति को एक नई दिशा प्रदान करती हैं. चाणक्य नीति जीवन को सफल बनाने के लिए एक प्रैक्टिकल और व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है. चाणक्य कहते हैं कि जीवन में सही मित्र का चुनाव व्यक्ति को सफल होने में बहुत मदद करता है. मित्र बनाते समय सजग रहना चाहिए. ऐसे में चाणक्य नीति में दोस्त को लेकर कुछ बातें बताई गई हैं, जिनको जरूर ध्यान में रखना चाहिए. अगर आपकी दोस्ती सही व्यक्ति से हो जाती है, तो आपको धनवान और जिंदगी में सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: हर इंसान को अपनानी चाहिए कुत्ते की ये 4 आदतें, मुश्किल काम में मिलेगी सफलता

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: खतरे से खाली नहीं होती इन 3 लोगों की दोस्ती, हमेशा घिरे रहेंगे संकट में

आगे बढ़ने में करेंगे मदद

चाणक्य नीति के अनुसार, आलसी और दूसरों पर निर्भर रहने वाले लोगों से कभी मित्रता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इन लोगों से दोस्ती करने पर आप हमेशा संकट में घिरे रहेंगे. हर समय आपको किसी न किसी तरह की समस्या होती रहेगी. ऐसे में दोस्ती उन्हीं लोगों से करें, जो कि मेहनती और आत्मनिर्भर हों.

अमीर होने में करेंगे मदद

आचार्य चाणक्य कहते हैं एक अच्छा मित्र आपको हमेशा आगे बढ़ते हुए देखना पसंद करेगा. यह आपकी आर्थिक स्थिति बदलने में बहुत मददगार साबित होगा. इसलिए हमेशा दूरदर्शी और समझदार व्यक्ति से दोस्ती करनी चाहिए. ऐसे व्यक्ति से भूलकर भी दोस्ती न करें, जो कि आपको आगे बढ़ने से हमेशा रोकता हो या फिर वह आपको गिराने का हर संभव प्रयास करे.

मुश्किल में दिखाएगा सही राह

चाणक्य नीति के मुताबिक, व्यक्ति को नकारात्मक सोच वाले इंसान से हमेशा दूरी बनाकर रखना चाहिए. इन लोगों की दोस्ती आपकी तरक्की में रोड़ा बनकर सामने खड़ी रहेगी. ऐसे में व्यक्ति को हमेशा सकारात्मक सोच वाले लोगों से दोस्ती करनी चाहिए. ऐसा दोस्त आपको हर मुश्किल में सही राह दिखाने का काम करेगा. इसके अलावा, व्यक्ति को हमेशा ईमानदार और भरोसेमंद लोगों से ही दोस्ती करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: हमेशा दुख भोगते हैं ऐसे इंसान, सुख के लिए तरसते रहते है जिंदगी भर

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel