Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक महान अर्थशास्त्री होने के साथ एक कुशल राजनीतिज्ञ और रणनीतिकार भी थे. उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर नीतिशास्त्र नामक एक ग्रंथ की रचना की, जिसे चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है. इस ग्रंथ में उन्होंने राजनीति के साथ निजी जीवन से जुड़ी नीतियों की विस्तार से चर्चा की है. जीवन के हर पहलू पर से संबंधित दी गई नीतियां आज भी बहुत प्रासंगिक है. यह जीवन को एक नई दिशा देने का काम करता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति अपने आसपास मौजूद प्रकृति, पेड़-पौधे और जानवरों से भी बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है, जो कि व्यक्ति को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने का काम करता है. चाणक्य नीति में लिखा है कि व्यक्ति को कुत्ते से भी बहुत कुछ सीख सकता है.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: खतरे से खाली नहीं होती इन 3 लोगों की दोस्ती, हमेशा घिरे रहेंगे संकट में
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: हमेशा दुख भोगते हैं ऐसे इंसान, सुख के लिए तरसते रहते है जिंदगी भर
सुरक्षा और सतर्कता सिखाती यह आदत
व्यक्ति कुत्ते के स्वभाव को अपना कर अपनी जिंदगी में बहुत बदलाव सकता है. चाणक्य नीति के अनुसार, व्यक्ति में कुत्ते की तरह सोने की आदत होनी चाहिए. जिस प्रकार कुत्ता सोते समय थोड़ी सी भी आहट में सतर्क हो जाता है, उसी तरह व्यक्ति को भी सोना चाहिए. कुत्ता के यह स्वभाव अपनाकर आप जरूरत पड़ने और सतर्क और सुरक्षित महसूस करेंगे.
साहसी और बहादुर बनाएगी यह आदत
कुत्ता बहुत ही निडर होता है. उसे किसी भी बात का भय नहीं रहता है. वह अपने मालिक के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार करता है. ऐसे में आचार्य चाणक्य का कहना है कि व्यक्ति को कुत्ते के समान निडर रहना चाहिए. यह व्यक्ति को साहसी और बहादुर बनाने में मदद करता है. जो भी व्यक्ति कुत्ते के इस स्वभाव को अपनाता है, वह हर परिस्थिति को आसानी से हैंडल करने में सक्षम हो जाता है.
सफल होने के लिए बहुत जरूरी
कुत्ता बहुत ही संतोषी स्वभाव का जीव होता है. इसे जो कुछ भी मिलता है उसी में ही संतुष्ट हो जाता है. ऐसे में चाणक्य नीति के अनुसार, व्यक्ति को कुत्ते की यह आदत सीखनी चाहिए. उसके पास जितनी सुविधा है, उसी में संतुष्ट रहना चाहिए. उसे दूसरों की सुख-सुविधाओं, वैभव आदि को देखकर ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए. जो व्यक्ति खुद को संतुष्ट रखने में कामयाब हो जाता है, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.
हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि कुत्ते जितना वफादार कोई जीव नहीं होता है. इसलिए पालतू जानवरों में एक कुत्ता भी होता है. चाणक्य नीति के अनुसार, व्यक्ति को कुत्ते के इस स्वभाव को जरूर अपनाना चाहिए. वफादार और निष्ठावान व्यक्ति को हर कार्य क्षेत्र में एक दिन जरूर सफलता मिलती है.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: ऐसे पुरुषों पर जान छिड़कती हैं महिलाएं, बहुत जल्दी होती है फिदा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

