Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य अपनी नीतियों के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने मानव स्वभाव और समाज की सच्चाई को बड़े ही सरल शब्दों में समझाया. उनकी कही हुई बातें आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं और जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन करती हैं. आचार्य चाणक्य ने पुरुष और महिला के संबंधों पर भी कई गहरी बातें कहीं.
आचार्य चाणक्य कहते है कि
“जब कोई पुरुष महिला से हारने लगता है, तो सबसे पहला हमला वह महिला के चरित्र पर करता है.”
– आचार्य चाणक्य
यह कथन पुरुष मानसिकता की एक कठोर लेकिन सच्ची तस्वीर पेश करता है.
Chanakya Niti Quotes: पुरुष की मानसिकता पर क्या है चाणक्य का दृष्टिकोण
आचार्य चाणक्य मानते थे कि जब भी कोई व्यक्ति अपनी शक्ति, तर्क या सामाजिक दबदबे से हार जाता है, तो वह आक्रामक हो जाता है. महिलाओं के संदर्भ में यह आक्रामकता अक्सर उनके चरित्र पर सवाल उठाने के रूप में सामने आती है. यह पुरुषों की कमजोरी और उनके असली स्वभाव का आईना है.

Chanakya Niti in Hindi: क्यों होता है स्त्रियों चरित्र पर प्रहार
- अहम को पहुंचती है ठेस – पुरुष समाज में लंबे समय से खुद को श्रेष्ठ मानता आया है. जब महिला उससे आगे निकलती है या उसे पराजित करती है, तो उसका अहंकार टूटता है. इस अहंकार को बचाने के लिए वह महिला पर झूठे आरोप लगाकर उसे नीचा दिखाने की कोशिश करता है.
- समाज का दृष्टिकोण रहा है पुरुष प्रधान – सामाजिक सोच अब भी पितृसत्तात्मक है. महिला पर चरित्र का सवाल उठाना सबसे आसान तरीका है, क्योंकि समाज इस पर जल्दी विश्वास कर लेता है.
- कमजोरी को छिपाना – असफल पुरुष अपनी हार को स्वीकार करने के बजाय महिला की छवि खराब कर अपनी कमजोरी को छिपाने का प्रयास करता है.
भले ही यह बात सदियों पहले कही गई थी, लेकिन आज भी यह सच लगती है. कार्यस्थल पर, राजनीति में, खेलों में या यहां तक कि परिवार में भी, जब महिलाएं पुरुषों से बेहतर प्रदर्शन करती हैं तो अक्सर उन पर उंगली उठाई जाती है.
Chanakya Niti on Women: महिलाओं को क्या करना चाहिए?
चरित्र पर किए गए प्रहार से महिलाएं कभी हताश न हों. बल्कि अपनी पहचान पर दृढ़ रहें – किसी भी परिस्थिति में अपने कार्य और प्रतिभा पर विश्वास रखें.
आचार्य चाणक्य की नीति का यह कथन केवल पुरुषों के चरित्र का अंधेरा पक्ष उजागर नहीं करता, बल्कि समाज को भी आईना दिखाता है. आज की महिलाओं को यह समझना जरूरी है कि ऐसे प्रहार उनकी सफलता और ताकत को ही दर्शाते हैं. असली जीत तब है जब महिलाएं इन आरोपों से ऊपर उठकर अपने काम और कर्म से अपनी पहचान बनाती हैं.
Also Read: Chanakya Niti: चाणक्य नीति की इन बातों को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Also Read: Chanakya Niti: व्यक्ति को जान से भी प्यारी होती हैं ये 3 चीजें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

