Bridal Skincare Tips : हर लड़की चाहती है कि उसकी शादी वाले दिन वो सबसे ज्यादा खूबसूरत और रिफ्रेश दिखे. मेकअप तो एक अस्थायी उपाय है, लेकिन असली खूबसूरती तब आती है जब त्वचा अंदर से हेल्दी और ग्लोइंग हो. शादी से पहले कुछ स्मार्ट स्किनकेयर टिप्स अपनाकर आप भी पा सकती हैं वो नैचुरल ब्राइडल ग्लो, जो सबको आपका दीवाना बना दे. आइए जानें जरूरी टिप्स जो हर दुल्हन को शादी से पहले जरूर फॉलो करने चाहिए:-

– क्लीन्जिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग को बनाएं रूटीन
स्किन की बेसिक केयर का सबसे जरूरी स्टेप है – CTM यानी क्लीन्जिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग. रोज़ाना सुबह और रात को यह रूटीन फॉलो करें ताकि डेड स्किन हटे, पोर्स क्लीन रहें और स्किन को सही हाइड्रेशन मिले. इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है.
– डाइट में शामिल करें स्किन-फ्रेंडली फूड्स
नेचुरल ग्लो सिर्फ बाहर से नहीं, अंदर से भी आता है. हरी सब्ज़ियां, फ्रेश फ्रूट्स, नट्स और पर्याप्त पानी आपकी स्किन को हेल्दी और ब्राइट बनाने में मदद करते हैं. जंक फूड और बहुत ज्यादा ऑयली चीजों से बचें, क्योंकि ये पिंपल्स और डलनेस का कारण बन सकते हैं.
– हफ्ते में दो बार करें स्क्रबिंग और फेसपैक का इस्तेमाल
हफ्ते में कम से कम दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करें ताकि डेड स्किन हटे और नई चमकदार स्किन सामने आए. साथ ही, नेचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे मुल्तानी मिट्टी, हल्दी, दही या एलोवेरा से बना फेसपैक लगाएं, जिससे त्वचा को मिलेगा पोषण और गहराई से क्लीनिंग.
– अच्छी नींद और स्ट्रेस फ्री रहना है ज़रूरी
शादी की तैयारियों में तनाव और नींद की कमी आम बात है, लेकिन याद रखें कि आपकी स्किन आपकी लाइफस्टाइल को रिफ्लेक्ट करती है. कम से कम 7–8 घंटे की नींद लें और खुद को पॉजिटिव माहौल में रखें। मेडिटेशन या हल्की वॉक से भी स्ट्रेस कंट्रोल किया जा सकता है.
– प्री-ब्राइडल फेशियल और प्रोफेशनल केयर लें
शादी से एक महीने पहले प्री-ब्राइडल स्किन केयर सेशन जरूर लें. इसमें क्लीन-अप, फेशियल, डिटैनिंग, ब्लीच आदि शामिल होते हैं जो स्किन को ब्राइट और रेडी बनाते हैं. अपने स्किन टाइप के अनुसार ही ट्रीटमेंट चुनें, ताकि किसी तरह की एलर्जी या रिएक्शन न हो.
यह भी पढ़ें : Bridal Skin Care Tips: गर्मियों में शादी को लेकर हो रही है टेंशन, इन टिप्स से आएगा चेहरे पर ब्राइडल ग्लो
यह भी पढ़ें : Bridal Skincare Tips : घर बैठें पाएं फेशियल जैसा निखार, फॉलो कीजिए ये 5 टिप्स
यह भी पढ़ें :Bride Skincare Tips: ब्राइड शादी से पहले रात में लगाना शुरू कर दें बस ये चीज,चमक उठेगा चेहरा
शादी के दिन का नेचुरल ग्लो किसी मेकअप से नहीं, बल्कि आपकी खुद की स्किन केयर से आता है. ऊपर बताए गए टिप्स को समय से फॉलो करें और शादी के दिन पाएं वो रियल ब्राइडल शाइन जो हमेशा यादगार रहे.