Black Coffee Recipe: सुबह की शुरुआत अगर तरोताजगी और फ्रेश से करनी हो, तो ब्लैक कॉफी बहुत बेस्ट ऑप्शन है. अक्सर लोगों को लगता है कि ब्लैक कॉफी का टेस्ट थोड़ा डार्क या कड़वा होता है, इसलिए वे इसे ट्राई करना नहीं चाहते है. लेकिन, अगर आपने इसे एक बार सही तरीके से बनाकर पी लिया, तो आप इसके फैन बन जाएंगे. इसके अलावा, इसकी खासियत यह भी है कि इसे बनाने में न दूध की जरूरत होती है और न ही चीनी की. ब्लैक कॉफी आपके बॉडी को एनर्जी देने के साथ मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है, जिससे आप पूरे दिन एक्टिव महसूस करते हैं. आइए जानते हैं घर पर आसानी से ब्लैक कॉफी रेडी करने का तरीका.
ब्लैक कॉफी बनाने की सामग्री
- कॉफी पाउडर – 1 से 1.5 चम्मच
- पानी – 1 कप (लगभग 200ml)
- चीनी – स्वादानुसार
यह भी पढ़ें- Masala Chai Recipe: चाय के दीवाने हो जाएंगे खुश, घर पर इस तरह बनाएं स्ट्रीट स्टाइल मसाला चाय
यह भी पढ़ें- Ginger Tea Recipe: दिनभर की थकान का परफेक्ट इलाज, जानिए अदरक वाली चाय की आसान रेसिपी
यह भी पढ़ें: Sattu Ki Chutney: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं टेस्टी और हेल्दी सत्तू की चटनी, गर्मी में बॉडी को रखेगा कूल
ब्लैक कॉफी बनाने की विधि
- सबसे पहले एक पैन में पानी उबालें.
- जब पानी उबलने लगे, तो उसमें कॉफी पाउडर डालें.
- इसे 2–3 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें. (अगर चीनी डालनी हो तो डाल सकते हैं)
- अब गैस बंद कर दें और कॉफी को कप में छान लें.
- अब तैयार है गरमा-गरम ब्लैक कॉफी.
यह भी पढ़ें- Coconut Milk Recipe: अब मार्केट जाने की जरूरत नहीं, इस तरह घर पर बनाएं हेल्दी कोकोनट मिल्क
यह भी पढ़ें: Upma Recipe: रोटी खा खाकर हो गए हैं बोर, तो मिनटों में तैयार करें टेस्टी उपमा, ये है आसान विधि
यह भी पढ़ें: Masala Peanuts: चाय के साथ अब हर शाम होगी मजेदार, मिनटों में बनाएं टेस्टी मसाला मूंगफली
यह भी पढ़ें: Masala Peanuts: चाय के साथ अब हर शाम होगी मजेदार, मिनटों में बनाएं टेस्टी मसाला मूंगफली

