25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक शहर ऐसा, जहां एक ही छत के नीचे रहती पूरी आबादी, सभी सुविधाएं भी मौजूद

Bizarre News: आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लोग एक ही छत के नीचे रहते हैं. यहां आपको एक ही जगह पर चर्च, स्कूल, पुलिस स्टेशन और दुकान देखने को मिल जाएगा.

Bizarre News: इस दुनिया में आपको कई तरह की अनोखी और अद्भुत चीजें देखने को मिल जाती है. इन चीजों के बारे में जानकर कई बार हमें आश्चर्य भी होता है कि क्या वास्तव में ऐसा हो सकता है या फिर ये चीजें झूठ हैं. अगर आप भी दुनिया में मौजूद इस तरह की चीजों के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मजेदार होने वाली है. आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने वाले हैं जहां एक ही बिल्डिंग के नीचे शहर के सभी लोग रहते हैं. यहां आपको एक ही छत के नीचे पुलिस स्टेशन, चर्च, स्कूल और दुकान देखने को मिल जाएंगे. यहां रहने वाले लोग एक दूसरे से अपना सामान तक शेयर करते हैं. यहां रहने वाले लोगों की लाइफस्टाइल इतनी जबरदस्त है कि आपको इसके बारे में जानकर हैरानी भी हो सकती है. तो चलिए इस शहर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

आसान नहीं यहां पहुंचना

जिस शहर के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं वह अलास्का के एक जंगल में बसा हुआ है. इस शहर को वन रूफ सिटी के नाम से भी जाना जाता है. इस शहर की खास बात है कि यहां रहने वाले सभी लोग एक ही छत के नीचे रहते हैं. आप अगर यहां जाने की सोच रहे हैं तो बता दें यहां पहुंचना आसान नहीं है. इस शहर में सिर्फ एक इमारत मौजूद हैं जिसमें कम्युनिटी के सभी 217 मेंबर्स एक साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं. यहां रहने वाले लोग इस बिल्डिंग को ही अपना शहर बताते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस टावर को बेगिच टावर्स के नाम से जाना जाता है. यहां पहुंचने के लिए आप बस या फिर ट्रैन का इस्तेमाल नहीं कर सकते है. यहां आने के लिए आपको पहने बंदरगाह जाना होगा उसके बाद यहां पहुंचने के लिए फेरी की मदद लेनी होगी. यह एक सुरंग के अंदर से गुजरती है जो रातभर बंद रहती है और सुबह 5 बजे खुलती है.

Also Read: Bizarre News: घर में खड़ी रही कार और बैंक खाते से कट गया टोल टैक्स, जानें कैसे?

बेगिच टावर्स में रहते हैं सभी निवासी

इस सुरंग को पार करने के बाद आप व्हिटियर एंकोरेज शहर तक पहुंच जाएंगे. इस शहर के सभी लोग बेगिच टावर्स की दीवारों के बीच रहना पसंद करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें यहां रहने वाले लोग कभी-कभार ही यहां से बाहर निकलते हैं. इस टावर के बारे में कहा जाता है कि किसी जमाने में यह आर्मी के लिए बैरक के रूप में इस्तेमाल की जाती थी. अमेरिकी सेना सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान यहीं से सीक्रेट मिशन चलाती थी. जिसे बाद में साल 1974 में रेसिडेंशियल बना दिया गया.

Also Read: Bizarre News: चीन ने सैनिटरी पैड शेप में बनाया रेलवे स्टेशन! सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें