Bhai Dooj Vastu Tips: भाई दूज का त्योहार हर भाई-बहन के लिए काफी ज्यादा खास होता है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं. यह दिन भाई और बहन के बीच प्यार और सम्मान को बढ़ाता है और उनके बीच का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होता चला जाता है. यह दिन भाइयों के लिए इसलिए भी खास होता है क्योंकि इस दिन बहनें उनकी आरती उतारती है और साथ ही खाने में ऐसी चीजें बनाती है जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद होती है. यह दिन और भी ज्यादा बेहतर हो और साथ ही भाई-बहन के बीच का यह रिश्ता मजबूत हो इसलिए हमारे वास्तु शास्त्र में भी कुछ खास नियम बताये गए हैं. आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल आपको तिलक के दौरान जरूर रखना चाहिए.
तिलक लगाते समय किस दिशा में मुख करना सही?
वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो जब आप भाई दूज के दिन अपने भाई को तिलक लगाने जाए तो उसका मुख उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए. इस दिशा को हमेशा से ही पैसों और जीवन में मिलने वाले मौकों से जोड़कर देखा जाता रहा है. यह एक मुख्य कारण है की जब आपके भाई का मुख इस दिशा में होता है तो उसे करियर में सफलता मिलती है और साथ ही वह फिनांशियली मजबूत भी होता चला जाता है. इसके अलावा तिलक लगाते समय आपके भाई का मुख पूर्व दिशा की तरफ भी कर सकती हैं. ऐसे करने से आपके और आपके भाई के बीच प्यार बढ़ता है. बता दें पूर्व दिशा को हमेशा से ही पॉजिटिव एनर्जी और बुद्धि का प्रतीक माना गया है.
किस दिशा में होना चाहिए बहन का मुख?
वास्तु के जानकार बताते हैं कि जब एक बहन अपने भाई का तिलक करे तो उसका चेहरा हमेशा पश्चिम या फिर दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए. ऐसा करना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है क्योंकि यह एनर्जी को बैलेंस को बनाये रखने में मदद करता है.
तिलक के समय भाई की गोद में रखें ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार जब आप अपने भाई का तिलक कर रही हैं तो आपको उनकी गोद में नारियल, सुपारी या फिर पान का पत्ता रखना चाहिए. ये सभी चीजें काफी ज्यादा शुभ मानी जाती है क्योंकि ये चीजें पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाती हैं और निगेटिव एनर्जी को खत्म करने का काम करती हैं. इसके अलावा वास्तु के जानकार बताते हैं कि इन चीजों को गोद में रखने से भाई-बहन के रिश्ते में मिठास बढ़ती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु के इन 3 छोटे उपायों से कभी नहीं होगी पैसों की तंगी, जानें कैसे मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
तिलक के समय किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख?
मान्यताओं के अनुसार तिलक लगाते समय भाई का मुख कभी भी दक्षिण-पश्चिम या फिर पश्चिम-दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए. अगर आपके भाई का मुख इस दिशा में रहा तो आप दोनों के बीच रिश्ते में परेशानी और लड़ाई-झगड़े होने की संभावना बढ़ जाती है. ये दिशाएं दिशाएं इसलिए भी अशुभ मानी जाती हैं क्योंकि ये जीवन में रुकावट डालती हैं और बोझ का एहसास दिलाती है.
तिलक के तुरंत बाद न दें भाई को उठने
अक्सर ऐसा होता है कि तिलक होने के तुरंत बाद भाई आसान से उठकर चले जाते हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसा करना गलत बताया गया है. वास्तु के जानकार बताते हैं कि तिलक हो जाने के बाद भी भाई को थोड़ी देर उसी मुद्रा में बैठे रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दरवाजे से लौट जाएंगी मां लक्ष्मी अगर घर पर रखी ये चीजें! बर्बादी से बचने के लिए जान लें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

