Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा होता है. कहा जाता है अगर इसमें बताये गए नियमों का सही से पालन किया जाए तो इससे हमें एक बेहतर और समृद्ध जीवन जीने का मौका तो मिलता ही है बल्कि कई बार इसकी वजह से रुके हुए काम भी बनने लगते हैं. वैसे तो वास्तु शास्त्र में कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने का तरीका बताया गया है लेकिन आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर लाख कोशिशों के बावजूद भी आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए. अगर आप भी लाख कोशिशें कर चुके हैं लेकिन फिर भी आपको नौकरी मिलने की खुशखबरी नहीं मिल रही है तो आपको इस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए और इसमें बताये गए उपायों को अपनाना चाहिए. जब आप इन नियमों का पालन करते हैं तो आपके लिए नौकरी मिलने के दरवाजे खुल सकते हैं और आपकी तरक्की भी हो सकती है. तो चलिए इन नियमों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
इस दिशा में रखें हरे-भरे पौधे
वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार अगर आप लंबे समय से नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल रही तो अपने कमरे की उत्तर दिशा में हरे-भरे पौधों को रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस तरह के पौधों को नयी शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. जब आप ऐसा करते हैं तो तो कुछ ही समय में आपको मौकरी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दिवाली से पहले जरूर घर ले आएं ये शुभ चीजें, धन-समृद्धि के साथ खुशियों से भर जाएगा घर
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: करवा चौथ पर चांद देखने से पहले जरूर कर लें ये 5 काम, घर में बढ़ेगी सुख-शांति और उपवास का भी मिलेगा फल
अपनी पसंद का नौकरी पाने के लिए अपनाएं ये उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपनी पसंद की नौकरी पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको हर सोमवार सुबह नहाने के बाद भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करनी चाहिए. जब आप पूजा कर रहे हैं तो शिवलिंग पर कच्चा दूध जरूर चढ़ाएं और दीया जलाकर आरती भी करें.
इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए करें ये उपाय
कई बार ऐसा भी होता है कि इंटरव्यू न क्लियर होने के पीछे सबसे बड़ा कारण वास्तु दोष होता है. अगर आप इस तरह के किसी भी वास्तु दोष से दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको घर की उत्तर दिशा में आईना लगाएं. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको इंटरव्यू में सफलता मिलती है और नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर घर में दिखे ये संकेत तो समझें दरवाजे पर खड़ी है सुख-समृद्धि! जल्द मिलने वाली है खुशहाली और सफलता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

