21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bedsheet And Pillow Cover Cleaning Tips: बेडशीट और तकिया कवर रहेगा नया जैसा, अपनाएं ये बेस्ट क्लीनिंग टिप्स

Bedsheet And Pillow Cover Cleaning Tips: घर के बेड शीट और तकिया कवर को साफ करने के लिए टिप्स ढूंढ रहे हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को जरूर करें फॉलो.

Bedsheet And Pillow Cover Cleaning Tips: घर पर रोज इस्तेमाल होने वाले बेडशीट और तकिया कवर पसीना, धूल और कभी-कभी खाने-पीने के दाग से जल्दी गंदे हो जाते हैं. कई लोगों को इसे साफ करना मुश्किल लगता है, लेकिन सही तरीके इसे आप बहुत आसानी से घर पर साफ कर सकते हैं. साफ-सुथरे बेडशीट और तकिया कवर से बिस्तर साफ और सुंदर दिखते हैं, साथ ही इसमें नींद भी अच्छी और गहरी आती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर सही तरीके से बेडशीट और तकिया कवर को साफ करने के आसान टिप्स बताएंगे, जो आपके बहुत काम आएगी. 

बेड शीट कैसे साफ करें?

बेड शीट धोने के लिए सबसे पहले रंग के हिसाब से अलग कर लें. मशीन में धोते समय लो बटन और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. डिटर्जेंट को जरूरत के अनुसार ही डालें, जिससे कपड़ा टाइट न हो. हाथ से धो रहे हों तो गुनगुने पानी में हल्का डिटर्जेंट डालकर बेडशीट को धीरे-धीरे रगड़ें और साबुन पूरी तरह निकालने के लिए कपड़े को अच्छे से धोएं. धोने के बाद बेडशीट को ज्यादा धूप में न सुखाएं. पूरी तरह सूख जाने पर बेडशीट को अच्छी तरह फोल्ड कर लें. 

तकिया कवर कैसे साफ करें?

तकिया का कवर अगर हाथ से धो रहे है, तो गुनगुने पानी में हल्का डिटर्जेंट डालें और तकिया कवर को धीरे-धीरे रगड़ें. मशीन में धोते समय हल्के वाश बटन और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. इसे अच्छे से धो कर सारा साबुन पानी निकाल दें. तकिया कवर को धोने के बाद इसे हल्के धूप में सूखा दें, सूखने के बाद इसे अच्छे से फोल्ड करके रख दें. 

यह भी पढ़ें- How To Clean Teddy At Home: प्यारा टेडी हो गया है गंदा, तो बिना किसी झंझट ऐसे करें साफ, दिखेगा बिल्कुल नया जैसा 

ज्यादा दाग लगे बेडशीट और तकिया कवर को कैसे धोएं?

ज्यादा दाग लगे बेडशीट और तकिया कवर को साफ करने के लिए सबसे पहले दाग वाले हिस्से पर हल्का डिटर्जेंट, नींबू का रस या बेकिंग सोडा लगाएं. इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी में इसे हल्के हाथ से रगड़कर या मशीन में हल्के वाश बटन पर धोएं. धोने के बाद इसे हल्के धूप या हवा वाली जगह पर सुखाएं. इससे कपड़े का रंग फीका नहीं होता है, साथ ही सॉफ्ट रहता है. 

यह भी पढ़ें- How To Clean Stair: दिवाली पर घर की सीढ़ियों को नए जैसा चमकदार और साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स 

यह भी पढ़ें- How To Clean Helmet Inside At Home: सिर्फ शीशा नहीं, ऐसे करें हेलमेट के अंदर की सफाई, घर बैठे चमकेगा बिल्कुल नया जैसा

Disclaimer:यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel