Beautiful Bangle Design: दिवाली लुक को करें खूबसूरत चूड़ियों के साथ पूरा, सूट-साड़ी के साथ ट्राई करें ये बैंगल डिजाइन

bangle design for diwali ( AI Image)
Beautiful Bangle Design: दिवाली के मौके पर हाथों में सुंदर चूड़ियों को पहनें. आइए जानते हैं कुछ बैंगल डिजाइन आइडियाज. इन बैंगल डिजाइन को आप ट्राई करें और अपने पूरे लुक को और भी खूबसूरत बनाएं.
Beautiful Bangle Design: दिवाली के त्योहार पर घर सजाने को लेकर लोगों में खुशी का माहौल होता है. इस खास मौके पर लोग घर में कई तरह के पकवान भी तैयार करते हैं. किसी भी पर्व त्योहार पर लोग अपने लुक का भी खास ध्यान देते हैं. महिलाएं तो इसके लिए पहले से ही कपड़े और ज्वेलरी के बारे में सोच कर रखती हैं. दिवाली के मौके पर आप भी साड़ी, सूट पहनने की सोच रही हैं तो हाथों को सुंदर चूड़ियों से जरूर सजाएं. चूड़ियों से आपका दिवाली लुक और भी खास नजर आएगा. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ बैंगल डिजाइन जिन्हें आप दिवाली पर ट्राई कर सकती हैं.
मेटल की चूड़ियां
आप सिल्वर या गोल्डन कलर की मेटल की चूड़ियों को पहन सकती हैं. आप पतले या मोटे बैंगल का सेट बना कर भी पहन सकती हैं. सूट या कुर्ती के साथ आप इन चूड़ियों को ट्राई करें.

ब्यूटीफुल वर्क वाले बैंगल
आप दिवाली पर हाथों में ब्यूटीफुल वर्क वाले बैंगल को ट्राई करें. त्योहार के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है. इससे आप एलिगेंट लुक पा सकती हैं. सुंदर स्टोन और मोती वर्क वाले बैंगल हाथों को सुंदर लुक देते हैं.

मल्टी कलर बैंगल
त्योहार के मौके पर अपने लुक को खास बनाएं. मल्टी कलर बैंगल्स से दिवाली लुक को खास बनाएं. अलग-अलग रंगों से सजे बैंगल्स हाथों में बेहद खूबसूरत लगते हैं.

कंगन को करें ट्राई
अगर आप हाथों में ज्यादा चूड़ियां नहीं पहनना चाहती हैं तो आप कंगन को पहन सकती हैं. सुंदर वर्क वाले मोटे कंगन का सेट आप दोनों हाथों में पहन सकती हैं. आप चूड़ियों के बीच में भी इसे डालकर पहन सकती हैं.

अलग-अलग मौके के लिए बैंगल कैसे चुनें?
आप हर दिन पहनने के लिए हल्के डिजाइन को चुनें. त्योहार और शादी के लिए आप वर्क वाली चूड़ियों को पहन सकती हैं.
बैंगल की देखभाल और सफाई कैसे करें?
बैंगल को अच्छे से सेट बना कर रखें. धूल हटाने के लिए कपड़े से पोंछ लें और डिब्बे में रखें जिससे धूल न जम पाए.
बैंगल को मिक्स और मैच कैसे करें?
बैंगल को मिक्स और मैच करने के लिए आप अलग-अलग रंग और मोटे-पतले बैंगल को साथ में मिलाएं.
यह भी पढ़ें- Balcony Decoration For Diwali: दिवाली पर बालकनी की डेकोरेशन देख ठहर जाएगी सब की नजरें, इन तरीकों से सजाएं
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




