20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Banana Oats Pancake: बच्चों की टिफिन के लिए परफेक्ट डिश, मिनटों में तैयार करें टेस्टी ओट्स बनाना पैनकेक

Banana Oats Pancake: बच्चों को हर बार टिफिन में क्या दें इस बात से हर रोज परेशान होते हैं? तो आज ही ट्राई करें ये इंस्टेंट ओट्स बनाना पैनकेक. सुबह की भागदौड़ में भी आप आसानी से यह टेस्टी पैनकेक तैयार कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

Banana Oats Pancake: रोजाना सुबह यह समझ नहीं आता कि आज नाश्ते में ऐसा क्या बनाया जाए जो जल्दी बनकर तैयार हो जाए, हेल्दी और टेस्टी हो और बच्चों की टिफिन के लिए भी बेस्ट हो. ऐसे में इंस्टेंट तैयार होने वाला ओट्स बनाना पैनकेक  सही विकल्प हो सकता है. ओट्स और केले का कॉम्बिनेशन साथ में बेहद लाजवाब लगता है जो भरपूर एनर्जी के साथ दिनभर एक्टिव रखने में भी मदद करता है. बच्चों की टिफिन हो या फिर ऑफिस लंचबॉक्स रेडी करना हो यह दोनों के लिए परफेक्ट है. इसे बनाने में न तो चीनी और न ही तेल का का इस्तेमाल होता है जिस वजह से आप बिना किसी गिल्ट इसे नाश्ते में भी सर्व कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं हेल्दी बनाना ओट्स पैनकेक बनाने की रेसिपी. 

बनाना ओट्स पैनकेक बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • ओट्स  -1 कप
  • केला – दो (पके हुए)
  • दूध – आधा कप 
  • शहद या गुड़ पाउडर – दो चम्मच
  • बेकिंग पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • दालचीनी पाउडर – एक चुटकी 
  • वनीला एसेंस- एक चम्मच
  • देसी घी- पकाने के लिए

यह भी पढ़ें: Bhopal Style Poha Recipe: सुबह की शुरूआत करें देसी स्वाद के साथ, नाश्ते में बनाएं स्पेशल भोपाली पोहा रेसिपी

यह भी पढ़ें: Aloo Puri Recipe: सुबह के नाश्ते में बनाएं ये स्पेशल आलू स्टफड पूरी, बच्चों से लेकर बड़े सभी करेंगे पसंद

बनाना ओट्स पैनकेक बनाने की विधि क्या है?

  • बनाना ओट्स पैनकेक बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर जार में दूध, केला,ओट्स और शहद डालकर ग्राइंड करें. 
  • अब तैयार बैटर को एक बाउल में निकालें और फ्लेवर के लिए इसमें दालचीनी पाउडर और वनीला एसेंस डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  • एक नॉन स्टिक तवा गरम करें. इस पर ब्रश से ऑयल या घी ग्रीस करें. फिर चम्मच से बैटर को तवे पर डालकर फैलाएं. 
  • एक साइड पकने के बाद दूसरी तरफ पलटें, थोड़ा घी डालें और दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक पकाएं. 
  • अब तैयार पैनकेक को गरमा-गरम सर्व करें. आप चाहे तो इसके ऊपर सुगर सीरप और फल डालकर भी इसे परोस सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: Paneer Veg Cutlet Recipe: सर्दियों की शाम को बनाएं स्पेशल, चाय के साथ सर्व करें क्रिस्पी और टेस्टी पनीर वेज कटलेट

यह भी पढ़ें: Gobhi Paratha Recipe: सुबह के नाश्ते में सर्व करें ये गरमा-गरम गोभी का पराठा, स्वाद ऐसा की बच्चे हर दिन करेंगे खाने की मांग

यह भी पढ़ें: Leftover Dal Paratha Recipe: बची हुई दाल से बनाएं ये टेस्टी पराठा, स्वाद ऐसा की खाकर हर कोई करेगा तारीफ 

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel