24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: आपके प्रिंस के लिए ये हैं बेहद ही खूबसूरत और अनोखे नाम, जानें अर्थ

Baby Boy Names: अगर आप इस समय अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो ऐसे में इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको उसके लिए एक नाम का चुनाव करने में काफी ज्यादा आसानी होगी.

Beautiful and Unique Names for Boys: अगर आप इस समय अपने घर के चिराग के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो यहां आकर आपकी यह तलाश खत्म हो जानी चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ नामों की एक लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं जिनमें से आप अपने बेटे के लिए कोई सा भी एक नाम चुन सकते हैं. बता दें ये सभी नाम काफी यूनिक और खूबसूरत हैं. तो चलिए आपके बेटे के लिए नामों की इसलित पर एक नजर डालते हैं और इसके साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.

आपके बेटे के लिए ये हैं कुछ यूनिक और खूबसूरत नाम

आहान: इस नाम का अर्थ होता है भोर
आकेश: इस नाम का अर्थ होता है आकाश का स्वामी
आनन: इस नाम का अर्थ होता है उपस्थिति
आरुष: इस नाम का अर्थ होता है उज्ज्वल, चमकता हुआ, या सूरज.
आयु: इस नाम का अर्थ होता है जीवन काल
ब्रह्म: इस नाम का अर्थ होता है विकास, विस्तार, सृजन
बोधि: इस नाम का अर्थ होता है जागृति या ज्ञानोदय
भुवन: इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी
चैत्य: इस नाम का अर्थ होता है समझ योग्य
चितवन: इस नाम का अर्थ होता है देखना या नज़र डालना
चित्तायु: इस नाम का अर्थ होता है बुद्धि से पैदा हुआ
दर्श: इस नाम का अर्थ होता है भगवान कृष्ण
देवीन: इस नाम का अर्थ होता है भगवान या कवि जैसा दिखना
देवयान: इस नाम का अर्थ होता है देवताओं की सेवा करना
धीर: इस नाम का अर्थ होता है धैर्य
द्रविण: इस नाम का अर्थ होता है शक्ति, धन या ताकत’
ईर: इस नाम का अर्थ होता है हवा या हवा का देवता
एहित: इस नाम का अर्थ होता है हमेशा मुस्कुराने वाला

Also Read: Baby Names: अपने बच्चे के लिए चुनें, भगवान गणेश से प्रभावित ये नाम

Also Read: Baby Names: आपके बच्चों के लिए नहीं मिलेंगे इनसे ज्यादा खूबसूरत और प्यारे नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें