ePaper

Authentic Seeta Bhog Recipe: दानेदार और रसीला बर्दवान का 'सीता भोग' बनाने का सीक्रेट तरीका

22 Oct, 2025 5:17 pm
विज्ञापन
Authentic Seeta Bhog Recipe: दानेदार और रसीला बर्दवान का 'सीता भोग' बनाने का सीक्रेट तरीका

Authentic Seeta Bhog Recipe

Authentic Seeta Bhog Recipe : जानें दानेदार और रसीला बर्दवान का 'सीता भोग' बनाने का सीक्रेट तरीका और अपने फेस्टिवल को बनाये खास.

विज्ञापन

Authentic Seeta Bhog Recipe: फेस्टीव सीजन के दौरान मिठाईयों के बिना हर फेस्टिवल अधूरा लगता है.त्योहरों में हमारी कोशिश होती है कि हम कुछ अलग और खास मिठाई बनायें.ऐसे में क्यों ना आप भी एक बार बंगाल की फेमस मिठाई यानि की बर्दवान का सीता भोग को ट्राय करें.यह सिर्फ एक मिठाई नहीं बल्कि एक शाही अनुभव है.एकदम दानेदार, केसरिया और रस से भरा. इसे बनाना भी आसान है. आज हम आपको सीता भोग बनाने का सीक्रेट तरीका बताएंगे जिससे आप भी दानेदार और रसीला सीता भोग झटपट बना सकती है.

सामग्री

  • खोया – 250 ग्राम
  • मैदा – 50 ग्राम
  • चावल का आटा – 50 ग्राम
  • घी – 50 ग्राम
  • चीनी – 150 ग्राम
  • इलायची पाउडर – ½ चम्मच
  • पानी – ½ कप
  • थोड़े केसर या गुलाबजल (जरुरत के अनुसार)

Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी

Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार

बनाने की विधि

  • खोया और मैदा करें तैयार :खोया को छोटे टुकड़ों में तोड़ लें.मैदा और चावल के आटे को एक साथ मिला लें.
  • घी गर्म करें: एक पैन में घी गर्म करें.इसमें खोया डालकर हल्का भूनें ताकि खुशबू आने लगे.
  • चीनी की चाशनी बनाएं: अलग पैन में पानी और चीनी डालकर मध्यम आंच पर 1-2 मिनट उबालें.अगर चाहें तो इसमें केसर या गुलाबजल डाल सकते हैं।
  • मिश्रण तैयार करें: भुने हुए खोया में मैदा और चावल का आटा डालकर अच्छी तरह मिलाएं.अब इसमें तैयार चीनी की चाशनी डालें और धीमी आंच पर 5–7 मिनट पकाएं.
  • स्वाद और खुशबू बढ़ाएं : इलायची पाउडर डालें.मिश्रण नरम और गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • सीता भोग का आकार दें: मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें. हाथ में घी लगाकर छोटे-छोटे गोले या मोती आकार दें.प्लेट में सजाकर थोड़ा घी या केसर से गार्निश करें.
  • सर्व करें: अब आपका दानेदार और रसीला सीता भोग तैयार है. पूजा, त्योहार या भोग के लिए इस्तेमाल करें.

Also Read : Halwai Style Imarti Recipe: मिनटों में बनाएं हलवाई जैसी कुरकुरी और रसीली इमरती

विज्ञापन
Shinki Singh

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें