ePaper

बंगाल चुनाव से पहले जारी मृतकों की लिस्ट में तृणमूल पार्षद भी, हुगली में कटे 318853 वोटर के नाम

17 Dec, 2025 7:15 am
विज्ञापन
West Bengal Draft Roll News Bengal Chunav

बंगाल में काफी मेहनत से बीएलओ ने मतदाताओं से भरवाया था एसआईआर फॉर्म. फोटो : X

West Bengal Draft Roll: चुनाव आयोग की मृत और स्थानांतरित मतदाताओं की सूची में डानकुनी नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस पार्षद सूर्य दे का भी नाम है. इससे नाराज पार्षद पैदल श्मशान घाट पहुंचे और कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार खुद आकर उनका अंतिम संस्कार करें. उधर, हुगली जिले में 3 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम एसआईआर के बाद जारी मसौदा सूची से हटा दिये गये हैं.

विज्ञापन

West Bengal Draft Roll: चुनाव आयोग की मृत और स्थानांतरित मतदाताओं की सूची में डानकुनी नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस पार्षद सूर्य दे का भी नाम है. उनका नाम मृतकों की लिस्ट में है. मसौदा सूची जारी होने के बाद जैसे ही पता चला कि तृणमूल पार्षद का नाम मृतकों की सूची में है, इलाके में हंगामा मच गया. प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े किये गये. इसके विरोध में पार्षद सूर्य दे खुद पैदल चलकर कालीपुर श्मशान घाट पहुंचे. उनके साथ पार्टी के कई सहयोगी और समर्थक भी मौजूद थे.

श्मशान घाट जाकर पार्षद ने कहा- ज्ञानेश कुमार करायें मेरा अंतिम संस्कार

सूर्य दे ने श्मशान घाट जाकर प्रतीकात्मक विरोध जताया और चुनाव आयोग की मतदाता सूची पर तीखा व्यंग्य किया. सूर्य दे ने कहा कि जब चुनाव आयोग ने उन्हें कागजों में मृत घोषित कर दिया है, तो अब मुख्य चुनाव अधिकारी ज्ञानेश कुमार स्वयं आकर उनका अंतिम संस्कार करायें.

एसआईआर के दूसरे चरण के बारे में सब कुछ यहां जानें.

सूर्य दे बोले- घटनाक्रम लोकतंत्र के लिए शर्मनाक

उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक बताया. कहा कि मतदाता सूची में तत्काल सुधार की जाये. घटना के बाद डानकुनी क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. स्थानीय लोग मतदाता सूची की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं और भविष्य के चुनावों में ऐसी त्रुटियों पर चिंता जता रहे हैं.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

West Bengal Draft Roll: हुगली जिले की विधानसभा सीटों से हजारों मतदाताओं के नाम कटे

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से एसआईआर के बाद जारी ड्राफ्ट रोल में हुगली जिले के विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गये हैं. चनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जिले की सभी 18 विधानसभा सीटों पर हजारों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये गये हैं. इनमें सबसे अधिक नाम श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र में कटे हैं. सबसे कम नाम गोघाट विधानसभा सीट पर हटाये गये हैं.

हुगली जिले की विधानसभा सीटें और काटे गये नाम की संख्या

विधानसभा का नामकुल मतदातानाम कटे
185 उत्तरपाड़ा2,60,82127,579
186 श्रीरामपुर2,52,53537,915
187 चांपदानी2,62,93735,913
188 सिंगूर2,51,44309,403
189 चंदननगर2,33,40725,478
190 चुंचुड़ा3,16,83527,386
191 बलागढ़2,63,28113,726
192 पांडुआ2,77,64716,403
193 सप्तग्राम2,38,63620,781
194 चंडीतला2,72,56418,483
195 जंगीपाड़ा2,65,43711,733
196 हरिपाल2,73,23610,049
197 धनियाखाली2,78,31313,680
198 तारकेश्वर2,45,87410,681
199 पुरशुड़ा2,70,5358,624
200 आरामबाग2,66,62111,320
201 गोघाट2,55,79207,077
202 खानाकुल2,89,18512,622
Source : CEO West Bengal

राजनीति गरमाने की आशंका

आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि सबसे अधिक 37,915 मतदाताओं के नाम श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र में हटाये गये हैं. सबसे कम 7,077 नाम गोघाट विधानसभा क्षेत्र में कटे हैं. मसौदा मतदाता सूची सामने आने के बाद नाम कटने के इन आंकड़ों को लेकर राजनीतिक दलों में चर्चा तेज हो गयी है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासत और अधिक गरमायेगी और विभिन्न दलों के नेता चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांग सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल में गायब हो गये 58 लाख मतदाता! चुनाव से पहले जारी हुई मसौदा सूची

बंगाल में सबसे ज्यादा 74,553 वोटर के नाम चौरंगी में कटे, ममता बनर्जी के विधानसभा में 44,787

SIR Bengal : ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र से हटाए गए 44 हजार से ज्यादा नाम, बढ़ सकती है टेंशन

बंगाल में 1.5 करोड़ वोटर के नाम काटने के निर्देश! ममता बनर्जी का अमित शाह पर विवादित बयान

कोलकाता के रेड-लाइट इलाकों में यौनकर्मियों के लिए एसआईआर शिविर का आयोजन

चाहे वे मेरा गला काट दें…, मुर्शिदाबाद में एनआरसी और डिटेंशन सेंटर पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें