ePaper

आज पांच लाख लोग एक साथ करेंगे गीता पाठ

7 Dec, 2025 1:23 am
विज्ञापन
आज पांच लाख लोग एक साथ करेंगे गीता पाठ

कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में रविवार को ‘हिंदुओं के आध्यात्मिक जागरण’ के लिए भगवद् गीता का पाठ आयोजित किया गया है, जिसमें करीब पांच लाख श्रद्धालु शामिल होंगे.

विज्ञापन

ब्रिगेड परेड मैदान में होगा आयोजन, आयेंगे राज्यपाल, बाबा रामदेव व धार्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री

संवाददाता, कोलकाताकोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में रविवार को ‘हिंदुओं के आध्यात्मिक जागरण’ के लिए भगवद् गीता का पाठ आयोजित किया गया है, जिसमें करीब पांच लाख श्रद्धालु शामिल होंगे. आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी. आयोजकों का दावा है कि गीता पाठ में अन्य लोगों के अलावा योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के आयोजक ‘सनातन संस्कृति संसद’ (विभिन्न मठों के आध्यात्मिक गुरुओं का एक संगठन) के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के भी ‘एक साथ पांच लाख गीता पाठ’ नामक कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. प्रवक्ता ने बताया कि रामदेव, धार्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री और कार्तिक महाराज इस अवसर पर मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे और गीता पाठ में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के अलावा, हमने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा है, लेकिन उनके कार्यालय ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है. यह एक आध्यात्मिक कार्यक्रम है जिसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है. प्रवक्ता ने कहा कि भगवद् गीता के अध्याय प्रथम, नवम और 18वें अध्याय का एक साथ पाठ किया जायेगा. आयोजकों में से एक और भारत सेवाश्रम संघ की बेलडांगा (मुर्शिदाबाद) शाखा के प्रमुख कार्तिक महाराज ने कहा: हम कार्यक्रम में सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश प्रसारित करेंगे. आयोजकों का मानना है कि यह भारत में गीता पाठ का सबसे बड़ा आयोजन होगा. इससे पहले नवद्वीप, कोलकाता और सिलीगुड़ी में सफल गीता यज्ञ का आयोजन हो चुका है. इस बार असम, त्रिपुरा, दिल्ली, बिहार और ओडिशा सहित कई राज्यों से लोगों के आने की उम्मीद है.

विदेश से भी आयेंगे लोग :

नेपाल और बांग्लादेश से भी संत और गीता प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है. कार्तिक महाराज ने बताया कि इस कार्यक्रम का राजनीति से कोई संबंध नहीं है. उद्देश्य केवल आम लोगों तक सनातन की मूल भावना और गीता के संदेश को पहुंचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AKHILESH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By AKHILESH KUMAR SINGH

AKHILESH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें