नदिया में बीजेपी की परिवर्तन जनसंकल्प सभा में गरजे शुभेंदु अधिकारी, टीएमसी पर लगाये गंभीर आरोप

चार्जशीट जारी करते भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी. फोटो : प्रभात खबर
Chargesheet - Jobab Chay Krishnanagar Dakshin: बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतर गयी है. लीडर ऑफ ऑपोजीशन शुभेंदु अधिकारी ने नदिया जिले के कृष्णनगर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन संकल्प सभा में टीएमसी सरकार के खिलाफ ‘चार्जशीट’ का अनावरण किया. इसमें सड़क से लेकर स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार से अपराध तक का मुद्दा उठाया गया है.
Table of Contents
Chargesheet – Jobab Chay Krishnanagar Dakshin: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 के पहले लीडर ऑफ ऑपोजीशन शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को नदिया जिले के कृष्णनगर दक्षिण विधानसभा के लिए ‘चार्जशीट’ जारी की. इसमें तृणमूल कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं. सिंडिकेट राज का भी जिक्र किया गया है. प्रशासन की नाकामियों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे उठाये गये हैं. चार्जशीट का शीर्षक है – ‘चार्जशीट : जवाब चाय कृष्णनगर दक्षिण’. इसका अर्थ है- ‘चार्जशीट : जवाब चाहता है कृष्णनगर दक्षिण’.
तृणमूल सरकार में थम गयी है क्षेत्र की रफ्तार – शुभेंदु
क्षेत्र में आयोजित ‘परिवर्तन जनसंकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि एक दशक में क्षेत्र में विकास की रफ्तार रुक गयी है. लीडर ऑफ ऑपोजीशन ने इस जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदा और सिंगूर में दिये गये नारे ‘पलटानो दरकार, चाई बीजेपी सरकार’ को दोहराया. कहा कि अब बदलाव जरूरी है. भाजपा नेता ने क्षेत्र के लोगों से कहा कि अगर करप्शन और डर के माहौल से बाहर निकलना चाहते हैं, तो बंगाल में भाजपा की सरकार बनाइए.
अब भूत बंगला बन गया है धुबुलिया का टीबी हॉस्पिटल – शुभेंदु
शुभेंदु अधिकारी ने क्षेत्र की बर्बादी का जिक्र करते हुए कहा कि 300 एकड़ में फैला धुबुलिया का टीबी हॉस्पिटल क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ था. आज यह भूत बंगला बनकर रह गया है. सरकार ने यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और डॉक्टरों की नियुक्ति करने की बजाय इसकी अनदेखी की. इसकी वजह से अस्पताल बर्बाद हो गया. आज अस्पताल में डॉक्टर की कमी तो है ही, यहां के मेडिकल इक्विपमेंट्स भी बर्बाद हो चुके हैं. अगर सरकार ने इनक्रोचमेंट को रोका होता, तो अस्पताल बर्बाद नहीं होता.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चार्जशीट में ‘तांत’ उद्योग की बर्बादी का किया जिक्र
चार्जशीट में क्षेत्र के ‘तांत’ उद्योग की बर्बादी का भी मुद्दा उठाया है. कहा गया है कि सरकार के नेग्लिजेंस और माफिया राज की वजह से तांत उद्योग तबाह हो गया. इस उद्योग से जुड़े लोग किसी और इंडस्ट्री की ओर शिफ्ट हो गये या नौकरी में लग गये. भाजपा ने कहा है कि इस इंडस्ट्री को बचायेंगे, तभी इलाके की कल्चरल आइडेंटिटी बनी रहेगी. ‘तांत’ उद्योग कभी इस क्षेत्र के लोगों की कमाई का सबसे बड़ा जरिया था.
भेबोडांगा में हर दिन जान जोखिम में डालकर खाई पार करते हैं 1500 लोग – शुभेंदु अधिकारी
चार्जशीट में कहा गया है कि धुबुलिया रेलवे स्टेशन पर अब तक ओवरब्रिज नहीं बना. इससे रेल लाइन पार करने वालों का जीवन खतरे में रहता है. भेबोडांगा घाट पर पुल नहीं बना. यहां से हर दिन 1500 से अधिक लोग खाई पार करते हैं. यह दिखाता है कि एडमिनिस्ट्रेशन कितना लापरवाह है. शुभेंदु अधिकारी ने कृष्णनगर को जोड़ने वाली दिगंबर, भतजंगल और रूईपुर की मुख्य सड़कों का भी मुद्दा उठाया. कहा कि कृष्णनगर-2 ब्लॉक में कचरे का ढेर लगा रहता है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है.
Today at the 'Poribortan Sankalpa Sabha' organised by BJP Krishnanagar Organizational District at Dhubulia; Nadia district, we raised our collective voice against the corrupt & inefficient Mamata Banerjee Govt, who are to be blamed for the hapless situation of the State of West… pic.twitter.com/it3WT4MHAC
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) January 20, 2026
तृणमूल विधायक पर भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के लगाये आरोप
स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के विधायक उज्ज्वल विश्वास पर भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के आरोप लगाये गये हैं. भाजपा के चार्जशीट में कहा गया है कि गैस कनेक्शन के लिए बेनिफिशियरीज (लाभार्थियों) से 200 रुपए की वसूली हो रही है. जलंगी नदी से रेत माफिया लगातार बालू निकाल रहे हैं, जिसकी वजह से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. रेत माफिया को रोकने वाला कोई नहीं है.
धुबुलिया-1 ग्राम पंचायत का अपहरण दबाव बनाने की राजनीति – शुभेंदु अधिकारी
धुबुलिया-1 ग्राम पंचायत के प्रधान के अपहरण का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि यह राजनीतिक दबाव बनाने का तरीका है. भाजपा की संकल्प सभा में अपना भाषण खत्म करने से पहले शुभेंदु अधिकारी ने जनता से अपील की कि वे हिंसा से मुक्त, विकासशील और पारदर्शी शासन के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत दें.
इसे भी पढ़ें
ममता बनर्जी के मंत्री तजमुल हुसैन को चुनाव आयोग का नोटिस, एसआईआर सुनवाई के लिए 29 को बुलाया
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




