ईडी 12 घंटे तक खंगालती रही आइ-पैक कार्यालय, कोलकाता की सड़कों पर गूंजते रहे जय बांग्ला के नारे

ED Raid I Pac Office: ईडी की कार्रवाई को लेकर कोलकाता में पूरे दिन राजनीतिक तनाव का माहौल बना रहा. गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे ईडी के अधिकारी आइ-पैक कार्यालय से बाहर निकले.
मुख्य बातें
ED Raid I Pac Office: कोलकाता. करीब 12 घंटे तक चली छापेमारी के बाद जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों की टीम विधाननगर के सेक्टर-5 स्थित राजनीतिक सलाहकार संस्था आइ-पैक के कार्यालय से बाहर निकली, तो बाहर मौजूद तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने ‘जय बांग्ला’ के नारे लगाने शुरू कर दिये. ईडी के वाहन वहां से निकलते ही पूरे इलाके में नारेबाजी तेज हो गयी. गुरुवार सुबह जब केंद्रीय जांच एजेंसी आइ-पैक के कार्यालय में दाखिल हुई थी, उस समय दफ्तर में गिने-चुने कर्मचारी ही मौजूद थे. लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही यह कार्यालय राजनीतिक हलचल का केंद्र बन गया.
छापेमारी की सूचना पर सीएम समेत पहुंचे कई नेता
दोपहर को राज्य पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे. इधर, दमकल मंत्री सुजीत बोस के साथ तृणमूल के अन्य नेता भी वहां पहुंचे. सबसे खास बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वहां पहुंचने की रही. वह करीब चार घंटों तक आइ-पैक कार्यालय में मौजूद रहीं. आइ-पैक के पदाधिकारी प्रतीक जैन के वहां पहुंचने के बाद ही ममता बनर्जी वहां से रवाना हुईं. इधर, शाम होते-होते आइ-पैक के बहुमंजिला भवन के नीचे भारी भीड़ जमा हो गयी. कहीं राज्य पुलिस तैनात थी, तो कहीं केंद्रीय बलों का पहरा दिखा. पूरे दिन राजनीतिक तनाव का माहौल बना रहा. गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे ईडी के अधिकारी आइ-पैक कार्यालय से बाहर निकले.
ईडी अधिकारी को देख लगने लगे नारे
ईडी के अधिकारी 11वीं मंजिल से कई दस्तावेज लेकर वे नीचे पार्किंग में पहुंचे और कागजात अपनी गाड़ियों में रखे. इसी दौरान बाहर मौजूद लोगों की भीड़ और बढ़ गयी. लोगों के बीच यह सवाल गूंजने लगा कि ईडी आखिर क्या-क्या दस्तावेज अपने साथ ले जा रही है. जैसे ही ईडी की गाड़ियां पार्किंग से निकल कर सड़क पर आयीं, तृणमूल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ जय बांग्ला के नारे लगाये गये. उल्लेखनीय है कि ईडी अधिकारियों के निकलते ही इलाके में मौजूद तृणमूल नेता और राज्य के मंत्री सुजीत बोस भी वहां से रवाना हो गये. दिन भर सेक्टर फाइव स्थित इस इमारत के नीचे विधाननगर के विधायक सुजीत बोस मौजूद थे. विधाननगर नगर निगम की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती भी मौके पर उपस्थित रहीं. ईडी के निकलते ही वह भी वहां से चली गयीं.
छापेमारी का घटनाक्रम
-अवैध कोयला खनन व तस्करी के मामले की जांच के तहत गुरुवार की सुबह करीब छह बजे से प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में छह और नयी दिल्ली में चार जगहों पर छापेमारी शुरू की.
-सुबह करीब छह बजे इडी के अधिकारी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवानों के साथ सॉल्टलेक सेक्टर-फाइव स्थित आइ-पैक के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यालय के अंदर जाने की अनुमति किसी को नहीं दी गयी.
-समय बढ़ने के साथ ही इडी का अभियान तूल पकड़ने लगा. सुबह करीब 11.30 बजे इडी अधिकारियों की एक अन्य टीम लाउडन स्ट्रीट स्थित आइ-पैक के सह-संस्थापक व निदेशक प्रतीक जैन के आवास पर पहुंची.
-पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा और उनके ठीक पांच मिनट बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां पहुंचीं. करीब 20 मिनट बाद मुख्यमंत्री हरे रंग की फाइल हाथ में लेकर बाहर निकलीं.
-सॉल्टलेक स्थित आइ-पैक कार्यालय जाने के लिए रवाना हो गयीं.
-अपराह्न करीब 12.30 बजे राज्य पुलिस के महानिदेशक राजीव कुमार सॉल्टलेक स्थित आइ-पैक कार्यालय पहुंचे, जहां विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के अन्य अधिकारी पहले ही पहुंच चुके थे.
-अपराह्न 12.40 बजे के बाद मुख्यमंत्री भी वहां पहुंचीं.
-पहले विधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती और उनके बाद दमकल मंत्री सुजीत बोस वहां पहुंचे.
-मुख्यमंत्री के वहां आने से पहले ही कुछ पुलिस अधिकारियों को फाइलों का बंडल एक वाहन में रखते देखा गया.
-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर इडी की कार्रवाई के खिलाफ राज्यभर में ब्लॉक व वार्ड स्तर पर तृणमूल कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ.
-शाम 4.10 बजे प्रतीक जैन आइ-पैक कार्यालय पहुंचे. करीब चार घंटे तक वहां रहने के बाद शाम 4.30 बजे ममता बनर्जी कार्यालय से बाहर निकलीं और पत्रकारों से बातचीत कर वहां से रवाना हो गयीं.
-करीब 12 घंटे तक चले अभियान के बाद इडी के अधिकारी शाम करीब छह बजे आइ-पैक कार्यालय से बाहर निकले. उन्हें देखते ही तृणमूल समर्थकों ने ‘जय बांग्ला’के नारे लगाये.
Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




