ePaper

बंगाल नहीं बदलेगा, आप बदलेंगे, सिंगूर में पीएम मोदी के भाषण के बाद नदिया में बोले अभिषेक बनर्जी

19 Jan, 2026 9:08 am
विज्ञापन
Abhishek Banerjee

Abhishek Banerjee: सिंगूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के कुछ ही देर बाद नादिया में अभिषेक बनर्जी ने नया नारा दिया. उन्होंने नए नारे को लेकर मोदी पर कटाक्ष भी किया.

विज्ञापन

Abhishek Banerjee: कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव से एक नया नारा दिया है. बंगाल बदलेगा, भाजपा सरकार चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदा और सिंगूर दोनों जगहों पर हुई रैली में यह नारा सुनाई दिया. सिंगूर में प्रधानमंत्री के भाषण के समाप्त होने के तुरंत बाद तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नदिया में इस नारे का जवाब दिया. 2021 की तरह ही आत्मविश्वास भरे लहजे में अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि इस बार भी बंगाल अपनी बेटी के ‘साथ’ रहेगा. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक ने नादिया में रोड शो के दौरान कहा कि बंगाल नहीं बदलेगा, आप बदलेंगे.

बंगाल में बदलाव की जरूरत

रोड शो के दौरान अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर खूब बोले. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा- प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि बदलाव की जरूरत है. आप बंगाल के लोगों को दंड देकर बदलना चाहते हैं. मैं आपसे सहमत हूं, बदलाव जरूरी है, लेकिन बंगाल के लोग नहीं बदलेंगे, आप बदलेंगे. दिल्ली और गुजरात से आए बाहरी लोग बदलेंगे. जो लोग पहले जय श्री राम का जाप करके सभाओं की शुरुआत करते थे, अब वे जय मां काली और जय मां दुर्गा का जाप करके सभाओं की शुरुआत करते हैं. बंगाल की जनता आपके सामने नहीं झुकेगी. बंगाल फिर जीतेगा. बंगाल कभी नहीं हारेगा.

अब बंगाल में सुशासन का समय

पिछले दिनों मालदा में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था- अब बंगाल में सुशासन का समय है. भाजपा बंगाल में सुशासन लाएगी और चली जाएगी. आप सभी मेरे साथ संकल्प लें. मैं कहूंगा, बदलाव जरूरी है. आप बोलिये मुझे भाजपा की सरकार चाहिए. यह कहते हुए प्रधानमंत्री ने लगातार पांच बार नारे लगाए थे. जनता ने उनकी बात दोहरायी थी. उसी दिन देर शाम भाजपा ने मोदी के नारों पर आधारित एक नया गीत भी जारी कर दिया. सिंगूर सभा स्थल पर वही गाना लगातार बज रहा था. मोदी सिंगूर में सभा को संबोधित करते हुए भी नए नारे को दोहराना नहीं भूले. प्रधानमंत्री का भाषण समाप्त होने के बाद अभिषेक बनर्जी ने पलटवार कर दिया.

भाजपा पर लगाये कई आरोप

अभिषेक ने नदिया रोड शो के दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कई आरोप भी लगाए. उनका दावा है कि तेहट्टा के एक भाजपा नेता ने सीवर निर्माण के नाम पर पार्टी के पैसे का स्कैम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कृष्णनगर शहर में एक घर पर ‘जबरन कब्जा’ करके भाजपा का पार्टी कार्यालय चलाया जा रहा है. इसी आधार पर अभिषेक ने पूछा- क्या हमें उस पार्टी को अपनी नागरिकता की वैधता साबित करनी होगी, जिसका पार्टी कार्यालय अवैध है. अभिषेक ने भाजपा उम्मीदवार अमृता रॉय को भी याद दिलाया कि उनकी पार्टी पर भी आरोप लगे हैं. अमृता रॉय पिछले लोकसभा चुनाव में कृष्णनगर निर्वाचन क्षेत्र में तृणमूल की महुआ मोईत्रा से 57,000 वोटों से हार गयीं थीं.

Also Read: नंदीग्राम सहकारी चुनावों में TMC की 12-0 से जीत, शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में हार गयी भाजपा

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें