नंदीग्राम सहकारी चुनावों में TMC की 12-0 से जीत, शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में हार गयी भाजपा

Abhishek Banerjee, Suvendu Adhikari
Suvendu Adhikari: तृणमूल के उम्मीदवारों ने सहकारी बोर्ड के सभी पदों पर जीत हासिल की है. जिला नेता इस सफलता की कुंजी के रूप में अभिषेक बनर्जी के 'सेवाश्रय' कार्यक्रम को उजागर कर रहे हैं.
मुख्य बातें
Suvendu Adhikari : कोलकाता. विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ी ताकत मिली है. पार्टी ने नंदीग्राम में सहकारी चुनावों में बड़ी सफलता हासिल की है. पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम-2 ब्लॉक में हुए अहमदाबाद सहकारी समिति के चुनावों में सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों ने भाजपा को सभी सीटों पर हराकर 12-0 के अंतर से जीत हासिल की. बंगाल की राजनीति में तृणमूल कांग्रेस की नंदीग्राम में जीत महत्वपूर्ण है, जो राज्य भाजपा के प्रमुख चेहरों में से एक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है. पूर्वी मेदिनीपुर जिला परिषद के अध्यक्ष और पताशपुर से तृणमूल विधायक उत्तम बारीक ने कहा- नंदीग्राम सहकारी चुनावों के परिणाम दर्शाते हैं कि अभिषेक बनर्जी की सेवाश्रय स्कीम अपना जादू दिखाना शुरू कर चुकी है. हमें उम्मीद है कि इस सहकारी चुनाव के परिणामों की तरह, हम अगले विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट जीतकर उन्हें और पार्टी नेता को एक उपहार दे सकेंगे.
सभी सीटों पर जीते तृणमूल के उम्मीदवार
तृणमूल कांग्रेस को मिली इस जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ता अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को दे रहे हैं. पूर्वी मेदिनीपुर जिले के तृणमूल नेतृत्व का दावा है कि यह परिणाम इसलिए हासिल हुआ, क्योंकि अभिषेक बनर्जी पिछले दिनों नंदीग्राम गए थे और वहां उन्होंने सेवाश्रय परियोजना का शुभारंभ किया था. रविवार को आये परिणामों से पता चला कि तृणमूल के उम्मीदवारों ने सहकारी बोर्ड के सभी पदों पर जीत हासिल की है. यह परिणाम स्थानीय जमीनी स्तर के नेतृत्व की मांगों, लोगों के विकासात्मक कार्यों और हाल ही में लागू किए गए सामाजिक सेवा कार्यक्रमों के प्रभाव के कारण संभव हुआ.
‘सेवाश्रय’ स्कीम बनी सफलता की कुंजी
जिला स्तर के नेता अखिल भारतीय महासचिव द्वारा विशेष रूप से शुरू किए गए ‘सेवाश्रय’ स्कीम को इस सफलता की कुंजी बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेवाश्रय के माध्यम से ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण, प्रशासनिक सेवाएं और विभिन्न सामाजिक सहायता प्रदान करने की पहल शुरू की गई है. इससे आम जनता के बीच तृणमूल कांग्रेस पर भरोसा बढ़ा है. तृणमूल का दावा है कि यह स्कीम नंदीग्राम जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों से सीधा संपर्क स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसलिए, उस परियोजना के माध्यम से वे आगामी विधानसभा चुनावों में विपक्ष के नेता के सामने कड़ी चुनौती पेश करने में सक्षम होंगे.
शुभेंदु के खिलाफ चुनाव लड़ें अभिषेक
तृणमूल के दावे के जवाब में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रलय पाल ने कहा-पिछले साल नंदीग्राम विधानसभा में लगभग 70 सहकारी समितियों के चुनाव हुए थे. हमने उन सीटों में से 95 प्रतिशत सीटें जीतीं. यह भी सच है कि तृणमूल ने 2-3 सहकारी चुनाव जीते हैं. इसी चरण में उन्होंने अहमदाबाद सहकारी समिति का चुनाव जीता. उन्होंने आगे कहा- अगर सहकारी चुनावों में जीत अभिषेक की सेवाश्रय परियोजना का परिणाम है, तो हम कहेंगे कि अभिषेक या उनकी मुख्यमंत्री को अगले विधानसभा चुनावों में शुभेंदु बाबू के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए. 2021 की तरह ही, नंदीग्राम के लोग उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.
Also Read: बेलडांगा जल रहा है और नहीं दिख रहे सांसद यूसुफ पठान, अभिषेक बनर्जी ने दी सफाई
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




