ePaper

हुमायूं कबीर की पार्टी में शामिल हुए पूर्व पुलिस अधिकारी सिराजुल हक, कहा- असली गद्दार ममता बनर्जी…

23 Dec, 2025 6:35 am
विज्ञापन
Bengal Politics humayun kabir new party janata unnat party

हुमायूं कबीर के सिर पर सिराजुल हक मंडल ने रखा हाथ. फोटो : प्रभात खबर

Bengal Politics: मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद के निर्माण की आधारशिला रखने की घोषणा करने वाले हुमायूं कबीर को टीएमसी ने 4 दिसंबर को ही पार्टी से निलंबित कर दिया था. उन्होंने उसी दिन ऐलान किया था कि वह अपनी अलग पार्टी बनायेंगे. उसके बैनर तले चुनाव लड़ेंगे और ममता बनर्जी की पार्टी को बंगाल में सरकार बनाने से रोकेंगे.

विज्ञापन

Bengal Politics: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अपनी नयी पार्टी बना ली है. पूर्व पुलिस अधिकारी सिराजुल हक मंडल उनकी पार्टी में शामिल हुए हैं. हुमायूं ने सिराजुल हक मंडल को बारासात से बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. सोमवार को हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में अपने नये दल ‘जनता उन्नयन पार्टी’ का गठन किया. इस अवसर पर सिराजुल भी मौजूद थे.

हुमायूं कबीर के सिर पर हाथ रखकर सिराजुल ने दिया आशीर्वाद

कार्यक्रम में हुमायूं कबीर के सिर पर हाथ रखकर उनको आशीर्वाद देते हुए सिराजुल हक मंडल ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री की जान बचाने की वजह से उनकी (सिराजुल हक मंडल की) नौकरी चली गयी थी. सिराजुल को उम्मीद थी कि ममता बनर्जी सत्ता में आयेंगी, तो उनको अपनी नौकरी वापस मिल जायेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब वह फेरी लगाकर अपना परिवार चलाते हैं. हुमायूं की पार्टी में शामिल होने के बाद सिराजुल ने कहा- असली गद्दार ममता बनर्जी हैं.

मस्जिद के निर्माण की आधारशिला रखने का ऐलान कर टीएमसी से हुए थे निलंबित

मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद के निर्माण की आधारशिला रखने की घोषणा करने वाले हुमायूं कबीर को टीएमसी ने 4 दिसंबर को ही पार्टी से निलंबित कर दिया था. उन्होंने उसी दिन ऐलान किया था कि वह अपनी अलग पार्टी बनायेंगे. उसके बैनर तले चुनाव लड़ेंगे और ममता बनर्जी की पार्टी को बंगाल में सरकार बनाने से रोकेंगे.

मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस को शून्य कर देंगे – हुमायूं कबीर

कबीर ने सोमवार को कहा कि आनेवाले चुनाव में मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस को शून्य (0) कर देंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करना ही उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि भरतपुर और रेजिनगर विधानसभा सीट से वह खुद चुनाव लड़ेंगे. मुर्शिदाबाद से मनीषा पांडे चुनाव लड़ेंगी. रानीनगर से वर्ष 2016 में चुनाव लड़ने वाले एक अन्य हुमायूं कबीर को टिकट दिया गया है. इब्राहीम हाजी पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर ग्रामीण सीट से, मालदा के वैष्णवनगर सीट से मुस्तारा बीबी, तीसरे हुमायूं कबीर (बिजनेसमैन) भगवानगोला से, वेदुल रहमान दक्षिण दिनाजपुर के हरिरामपुर से, कोलकाता की बालीगंज सीट से निशा चटर्जी को उम्मीदवार बनाया गया है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bengal Politics: मुर्शिदाबाद में भाजपा की बढ़ सकती है एक-दो सीटें

हुमायूं कबीर ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले में भाजपा की एक-दो सीटें बढ़ सकती हैं, लेकिन तृणमूल शून्य हो जायेगी. तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगले साल जनवरी में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सभा करके दिखायेंगे. लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी. अगले चुनाव में उनकी पार्टी 100 सीटों पर जीत हासिल करने के इरादे से उतर रही है. उम्मीदवारों में 70 फीसदी मुस्लिम और 30 फीसदी हिंदू उम्मीदवार होंगे. नयी पार्टी की अगली बैठक चार जनवरी को डोमकल व पांच जनवरी को हरिहरपाड़ा में होगी.

टीएमसी और आइएसएफ से 5000 से अधिक लोग पार्टी में होंगे शामिल

हुमायूं कबीर ने दावा किया कि तृणमूल और आइएसएफ से 5 हजार लोग उनकी पार्टी में शामिल होंगे. उनकी पार्टी का झंडा पीले, हरे और सफेद रंग का मिला-जुला रंग लिये है. उन्होंने अपनी पार्टी का घोषणापत्र भी जारी किया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने दावा किया कि आने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में कबीर कोई निर्णायक भूमिका नहीं निभायेंगे. उन्हें अपने पुराने मित्र तृणमूल कांग्रेस के साथ करारी हार का सामना करना पड़ेगा. शमिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि हुमायूं कबीर अब भी गुप्त रूप से टीएमसी के संपर्क में हैं.

इसे भी पढ़ें

टीएमसी से निलंबित हुमायूं कबीर ने बनायी जनता उन्नयन पार्टी, कहा- ममता बनर्जी 100 सीटें भी नहीं जीत पायेंगी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनायी घोषणापत्र समिति, प्रदीप भट्टाचार्य को बनाया अध्यक्ष

तृणमूल की बैठक में माइक्रोफोन हुआ खराब, ममता बनर्जी को आयी ‘साजिश’ की बू

मालदा में 278 मतदाताओं को री-वेरिफिकेशन का नोटिस, नाराज लोगों ने चुनाव आयोग के खिलाफ की नारेबाजी

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें