ePaper

WATCH: 75 साल के सुनील गावस्कर जब रोबो डॉग के सामने बन गए बच्चे, चंपक के साथ मस्ती का वायरल वीडियो आपने देखा क्या?

25 Apr, 2025 10:22 am
विज्ञापन
Watch Sunil Gavaskar IPL 2025 Video

IPL 2025 Sunil Gavaskar Robo Dog Champak / ipl@x

IPL 2025 में Sunil Gavaskar और रोबोट डॉग 'चंपक' का मजेदार वीडियो वायरल हो गया है. देखें कैसे Gavaskar ने स्टेडियम में दौड़ लगाई इस हाईटेक दोस्त के साथ!

विज्ञापन

IPL 2025 में इस बार मैदान पर कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है! क्रिकेट नहीं, बल्कि रोबोट डॉग ‘चंपक’ इस बार इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है. और जब Sunil Gavaskar ने इस हाईटेक दोस्त के साथ मस्ती की, तो सोशल मीडिया पर धमाका हो गया.

कहां हुआ ये मजेदार पल?

ये नजारा था M. Chinnaswamy Stadium का, जहां Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals मैच से पहले गावस्कर ने ‘चंपक’ के साथ दौड़ लगाई, उछले-कूदे और खूब मस्ती की.

देखें वीडियो

कौन है ‘चंपक’?

IPL का नया रोबोट डॉग, जिसका नाम चंपक एक फैन पोल के जरिए रखा गया. यह पूरी तरह से हाईटेक है. यह चार पैरों वाले रोबोटिक फ्रेम पर बना है. इसमें हाईटेक कैमरा लगा है, जो लाइव वीडियो भेजता है. यह दौड़ सकता है, उछल सकता है और इन सबके बीच खुद को बखूबी बैलेंस भी कर सकता है. रोबो डॉक चंपक मैच से पहले टॉस के समय सिक्का ले जाता है. इसके अलावा, अंपायर्स को ब्रेक में ड्रिंक्स और टॉवल भी देता है.

चंपक का Taarak Mehta का कनेक्शन!

हाईटेक रोबो डॉग चंपक काे यह नाम सोशल मीडिया पोल के बाद मिला. फैंस ने नाम सुनते ही याद किया ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चंपकलालगड़ाको! कई फैंस ने लिखा – “दादाजी अब रोबोट में बदल गए!” इस नामकरण के साथ ही सोशल मीडिया पर मीम और जोक्स की बाढ़ सी आ गई.

सोशल मीडिया का रिएक्शन

IPL के इंस्टा हैंडल ने रोबो डॉग चंपक के साथ सुनील गावस्कर की मस्ती का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा:

“Looks like Sunny G found a new friend.”

वीडियो में 75 साल के गावस्कर बिल्कुल बच्चों की तरह चंपक के पीछे दौड़ते नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें: UPSC 2024 की टॉपर पूर्वा चौधरी की फोटो हुई वायरल, लोग बोले- ये अफसर हैं या मॉडल?

यह भी पढ़ें: AI वाली लड़की ने उड़ाए होश! डेटिंग ऐप पर 2 घंटे में 2700+ लड़कों ने किया प्यार का इजहार

विज्ञापन
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें