SRH vs DC, IPL 2024: हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से रौंदा, ट्रैविस हेड की शानदार पारी

New Delhi: Sunrisers Hyderabad wicket-keeper Heinrich Klaasen with captain Pat Cummins celebrates the wicket of Delhi Capitals batter Jake Fraser-McGurk during the Indian Premier League (IPL) 2024 cricket match between Delhi Capitals and Sunrisers Hyderabad, at Arun Jaitley Stadium in New Delhi, Saturday, April 20, 2024. (PTI Photo/Arun Sharma)(PTI04_20_2024_000367A)
SRH vs DC, IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड के शानदार 89 रनों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से रौंद दिया है. इस बड़ी जीत के बाद सनराइजर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. […]
SRH vs DC, IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड के शानदार 89 रनों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से रौंद दिया है. इस बड़ी जीत के बाद सनराइजर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ दिया है. हेड ने 32 गेंद पर धमाकेदार 89 रनों की पारी खेली. इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए. उनका भरपूर साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दिया. उन्होंने महज 12 गेंद पर 46 रन जड़ दिया. अगर वह आउट नहीं होते तो टी20 इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ देते.
IPL 2024: हैदराबाद का पहाड़ जैसा लक्ष्य
हैदराबाद ने दिल्ली को 267 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया. दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सातवें ओवर में ही 100 का स्कोर पार कर लिया, लेकिन विकेट भी गिरते रहे. दिल्ली को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में 16 के स्कोर पर लगा. पहला झटका पहले ही ओवर में लगा. उसके बाद दूसरे ओवर में डेविड वॉर्नर भी पवेलियन लौट गए. वॉर्नर ने केवल 1 रन बनाए. जबकि पृथ्वी ने 5 गेंद पर 16 रन बनाए थे. उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. युवा जैक फ्रेंजर मैकबर्ग ने केवल 18 गेंद पर 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 65 रन बना डाले.
IPL 2024: मैकबर्ग मचा रहे हैं धमाल
मैकबर्ग ने अपनी पारी में 7 छक्के और पांच चौके जड़े. उनको किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया. कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंद पर संभलकर 44 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का जड़ा. दिल्ली के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. अब तक इस सीजन में देखा गया है कि दिल्ली की गेंदबाजी काफी खराब रही है, लेकिन शनिवार के मुकाबले में बल्लेबाज भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. दिल्ली के लिए राहें अब और मुश्किल होती जा रही हैं.
IPL 2024: कुलदीप के बाद नटराजन ने उखाड़े 4 विकेट
गेंदबाजी की बात करें तो सनराइजर्स की पारी में कुलदीप ने जरूर 4 विकेट चटकाए, लेकिन दूसरे गेंदबाज रनों की गति पर विराम नहीं लगा पाए. सनराइजर्स की ओर से भी एक गेंदबाजी ने आग उगला. वह कोई और नहीं, टीम इंडिया का युवा सुपरस्टार टी नटराजन था. नटराजन ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 4 विकेट चटकाए. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में केवल 19 रन दिए. वह सबसे किफायती भी साबित हुए. मयंक मार्कंडेय ने भी आपने दो ओवर में दो विकेट अपने नाम किए. नितीश रेड्डी को भी दो विकेट मिले.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




