ePaper

जोफ्रा आर्चर और ‘ब्लैक टैक्सी’; हरभजन सिंह ने ये क्या कर डाला, बोला कुछ ऐसा मच गया भारी बवाल

24 Mar, 2025 10:45 am
विज्ञापन
Harbhjan Singh and Jofra Archer.

Harbhajan Singh Comment on Jofra Archer sparks Racism controversy.

Harbhajan Singh Comment on Jofra Archer: पूर्व क्रिकेटर और IPL 2025 कमेंटेटर हरभजन सिंह एक विवाद में फंस गए हैं. राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान उन्होंने जोफ्रा आर्चर पर नस्लीय रूप से असंवेदनशील टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया. फैंस और क्रिकेट जगत के कई लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए आईपीएल कमेंट्री पैनल से उन्हें हटाने की मांग की.

विज्ञापन

Harbhajan Singh Comment on Jofra Archer: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा IPL 2025 कमेंटेटर हरभजन सिंह एक बड़े विवाद में घिर गए हैं. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर एक नस्लीय रूप से असंवेदनशील टिप्पणी कर दी. उनकी इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश फैला दिया, जहां फैंस और क्रिकेट जगत के कई लोगों ने उनकी आलोचना की और आईपीएल 2025 कमेंट्री पैनल से उन्हें हटाने की मांग की. हरभजन सिंह ऐसे मामले में एक बार पहले भी फंस चुके हैं.

यह घटना मैच की पहली पारी के 18वें ओवर में हुई जब जोफ्रा आर्चर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन को गेंदबाजी कर रहे थे. क्लासेन ने आर्चर के खिलाफ लगातार बाउंड्री लगाई, जिसके बाद हरभजन सिंह ने कमेंट्री के दौरान कहा, “लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज़ भागता है, और यहाँ पे आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है.”  हरभजन की इस टिप्पणी को नस्लीय रूप से असंवेदनशील माना गया, क्योंकि इसका संदर्भ सीधे तौर पर जोफ्रा आर्चर की त्वचा के रंग से जोड़ा गया. Harbhajan Singh Comment on Jofra Archer sparks Controversy.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया और विवाद

हरभजन की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना की बाढ़ आ गई. कई प्रशंसकों और क्रिकेट विश्लेषकों ने इसे अनुचित और नस्लवाद को बढ़ावा देने वाला बताया. कुछ ने तो सीधे तौर पर बीसीसीआई और आईपीएल प्रशासन से हरभजन को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग भी कर दी. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इस मामले में हरभजन की आलोचना की और उनसे माफी मांगने की मांग की. हालांकि, टर्बनेटर ने अभी तक इस मामले पर कोई स्पष्टीकरण या माफी नहीं मांगी है.

एक यूजर ने लिखा, “हरभजन सिंह ने लाइव कमेंट्री के दौरान जोफ्रा आर्चर के लिए “ब्लैक लंदन टैक्सी” का जिक्र किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. इससे पहले ईसा गुहा को जसप्रीत बुमराह को लेकर अपनी टिप्पणी के लिए ऑन-एयर माफी मांगनी पड़ी थी. अब सवाल उठता है कि क्या बीसीसीआई या स्टार स्पोर्ट्स हरभजन से भी सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहेगा? साथ ही, क्या इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस पर कोई प्रतिक्रिया देगा?

हरभजन सिंह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के खिलाफ एक मामले में फंसे थे. उस समय मंकीगेट विवाद ने काफी तहलका मचाया था. लेकिन अब इस नए मामले ने हरभजन सिंह की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

मैच का हाल: सनराइजर्स की बड़ी जीत

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स पर 44 रनों की शानदार जीत दर्ज की. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 286 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. ईशान किशन ने 45 गेंदों में तूफानी शतक लगाया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में एक मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का भी कीर्तिमान बना दिया है. 

वहीं, जोफ्रा आर्चर के लिए यह मुकाबला बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 76 रन लुटा दिए, जो आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाजी स्पेल का नया रिकॉर्ड बन गया. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 0/73 का आंकड़ा दर्ज किया था.

LSG vs DC Head To Head Records: ऋषभ-अक्षर की होगी आपस में भिड़ंत, मैच से पहले जानें किस टीम का पलड़ा भारी? देखें संभावित प्लेइंग-11

दीपक चाहर ने बीच मैदान ऐसा क्या किया? धोनी को बल्ले से लगानी पड़ी चपत, वायरल हुआ Video

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद न नींद न आराम, तूफानी शतक के बाद इशान किशन की तैयारी का आया Video

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें