IPL 2025 LSG vs DC Head To Head Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का चौथा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच भिड़ंत होने वाली है. यह मुकाबला विशाखापत्तनम डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 24 मार्च, सोमवार को खेला जाएगा. इस बार दोनों टीमें अपने नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. LSG के कप्तान ऋषभ पंत हैं, जबकि DC के कप्तान अक्षर पटेल हैं. ऐसे में आइए यह जानते हैं कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम ज्यादा दमदार है.
दोनों टीमों के आंकड़े (LSG vs DC Head To Head Record)
IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की एंट्री साल 2023 में हुई थी. ऐसे में अभी तक दिल्ली और लखनऊ के बीच कुल 5 ही मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें LSG का पलड़ा भारी है. लखनऊ ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 2 ही मुकाबले में जीत नसीब हुई है. IPL के 17वें सीजन की बात करें तो दोनों टीमों के खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली की टीम ने शानदार 6 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में भी लखनऊ की टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और न्यूनतम टीम स्कोर दिल्ली के नाम ही दर्ज है. दिल्ली ने ही 208 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया था, जबकि DC ने ही लखनऊ के खिलाफ सबसे कम स्कोर 143 रन बनाया है. इसके अलावा, लखनऊ के पहले सीजन यानी IPL 2023 की बात करें, तो लखनऊ ने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- कौन हैं ऑटो ड्राइवर के बेटे विग्नेश पुथुर? जिन्होंने CSK के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी, IPL डेब्यू में मचाया कोहराम
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की जगह उतरा खिलाड़ी, थाम दीं थीं CSK की सांसे, फिर धोनी से मिली शाबाशी, Video
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स (DC)- अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर- करुण नायर/मोहित शर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)- अर्शिन कुलकर्णी, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ.
इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश सिंह/शाहबाज अहमद/मणिमारन सिद्दार्थ.
यह भी पढ़ें- CSK की जीत के बाद रुतुराज ने खोले राज, क्यों उतरे नंबर 3 पर? कौन सा खिलाड़ी रहा X फैक्टर