Vignesh Puthur Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. इस बिगेस्ट राइवलरी में भले ही मुंबई को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन MI के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने अपने IPL डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करके सबको हैरान कर दिया. उन्होंने अपने पहले डेब्यू मैच में तीन बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. हालांकि, विग्नेश प्लेइंग-11 में शामिल नहीं थे. उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि विग्नेश पुथुर कौन हैं?
तीन बड़े बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
विग्नेश पुथुर को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने अपने पहले ओवर में ही CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का आउट कर पवेलियन भेजा. विग्नेश ने गायकवाड़ को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद की थी, जो कि सीधा विल जैक्स के हाथों में मार दिया. इसके अलावा, उन्होंने दूसरे ओवर में हिटर बल्लेबाज शिवम दूबे को आउट किया. दूबे को उन्होंने लॉन्ग ऑन पर खड़े तिलक वर्मा को कैच आउट कराया था. आखिर में उन्होंने दीपक हुड्डा को अपने जाल में फंसाया. महज 3 रन पर ही हुड्डा को पवेलियन वापस भेज दिया. इस दौरान विग्नेश ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की जगह उतरा खिलाड़ी, थाम दीं थीं CSK की सांसे, फिर धोनी से मिली शाबाशी, Video
यह भी पढ़ें- CSK की जीत के बाद रुतुराज ने खोले राज, क्यों उतरे नंबर 3 पर? कौन सा खिलाड़ी रहा X फैक्टर
कौन हैं विग्नेश पुथुर? (Who is Vignesh Puthur?)
24 वर्षीय विग्नेश पुथुर केरल के मलप्पुरम से हैं. इन्होंने IPL के डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी कर खूब सुर्खियां बटोरी. पुथुर ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत महज 11 साल की उम्र से की है. उनके पिता सुनील कुमार एक ऑटो ड्राइवर हैं, जबकि उनकी माता के.पी. बिन्दु हाउस वाइफ हैं. उनका गेंदबाजी एक्शन थोड़ा अपरंपरागत है, जिसने उन्हें क्रिकेट रैंक में ऊपर उठने में मदद की है.
MI ने SA20 के लिए भेजा था साउथ अफ्रीका
विग्नेश पुथुर ने अभी तक केरल क्रिकेट टीम के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है. साथ ही वे न तो सीनियर टीम का हिस्सा है. केरल क्रिकेट लीग के उद्घाटन सत्र में वे एलेप्पी रिपल्स टीम का हिस्सा थे और इस मैच में उन्होंने दो विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के स्काउट्स का ध्यान आकर्षित किया था, जिसके बाद 30 लाख के बेस प्राइस पर MI ने उन्हें टीम के साथ जोड़ा. इसके अलावा, MI ने विग्नेश को SA20 लीग में के लिए साउथ अफ्रीका भी भेजा था, इस दौरान उन्हें बतौर नेट बॉलर यूज किया गया था, जहां विग्नेश ने शानदार गेंदबाजी की थी.
यह भी पढ़ें- ‘एल क्लासिको’ में हार के बाद बोले सूर्यकुमार, बताया- किस खिलाड़ी ने छीन ली MI की जीत